1 अप्रैल से चुकाना पड़ेगा अधिक टोल टैक्स… एक्सप्रेसवे से लेकर NH पर सफर हुआ महंगा…
इम्पैक्ट डेस्क.
New Toll Rate: एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे पर आज आधी रात के बाद यानी एक अप्रैल से सफर करना महंगा हो जाएगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने 1 अप्रैल से टोल टैक्स (Toll Tax) बढ़ा दिया है। अलग-अलग श्रेणी के वाहनों को पहले के मुकाबले पांच से 15 फीसद तक अधिक शुल्क देना पड़ेगा। वहीं, कम दूरी के लिए 10 फीसद तक अतिरिक्त शुल्क देना होगा। दिल्ली-जयपुर, दिल्ली-हिसार, दिल्ली-आगरा, दिल्ली-बुलंदशहर और दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर भी टोल टैक्स बढ़ा है।
दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-मेरठ और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर टोल दर बढ़ाने से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है। दिल्ली से हापुड़ जाने वाले चार पहिया वाहनों टोल टैक्स में 6.45 फीसद की बढ़ोतरी की गई है। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स में पांच से सात फीसद की बढ़ोतरी की गई है। मुंबई एक्सप्रेसवे पर भी पांच फीसद का इजाफा हुआ है।
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर अब 420 के बजाय 495 रुपये देने होंगे
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर भी वाहनों का टोल 1 अप्रैल से बढ़ जाएगा। कार और जीप जैसे चौपहिया वाहनों के लिए मौजूदा टोल 270 रुपये के बजाय 320 रुपये और मिनी बस और टेम्पो जैसे वाहनों के लिए मौजूदा टोल 420 रुपये के बजाय 495 रुपये चुकाना होगा।
टू-एक्सल ट्रकों के लिए टोल मौजूदा 585 रुपये से बढ़कर 685 रुपये हो जाएगा। बसों के लिए यह 797 रुपये से बढ़कर 940 रुपये हो जाएगा। जबकि, थ्री-एक्सल ट्रकों को 1,380 रुपये के बजाय 1,630 रुपये और मल्टी-एक्सल ट्रकों और मशीनरी-वाहनों को 1,835 रुपये के बजाय 2,165 रुपये का भुगतान करना होगा।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर नई टोल दरें इस प्रकार हैं
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हल्के मोटर वाहन यानी कार के लिए अब टोल के रूप में 685 रुपये, हल्के व्यावसायिक वाहनों के लिए 1090 रुपये देने होंगे। बस और ट्रक के लिए 2195 रुपये देने होंगे। निर्माण कार्य की भारी मशीनों के लिए 3365 रुपये लिए जाएंगे। इसके अलावा बड़े आकार के यान के लिए 4305 रुपयेनिर्धारित किए गए हैं।