निवास प्रमाण पत्र के संशय को लेकर धाकड़, राजपूत क्षत्रिय समाज ने की कलेक्टर से मुलाकात… निवास प्रमाण पत्र हेतु भूमि पट्टा, शैक्षणिक स्थल, गिरदावरी जैसे दस्तावेजों को आधार मानने की मांग की..
Getting your Trinity Audio player ready...
|
इंपेक्ट डेस्क.
दन्तेवाड़ा। जिले के विभिन्न रिक्त पदों में भर्ती हेतु प्रक्रियाएं शुरू हुई है। जिसके चलते जिले के विभिन्न समाज संघठनों द्वारा स्थानीय भर्ती की मांग उठने लगी है। उदाहरण के तौर पर बस्तर फाइटर आरक्षक की भर्ती के लिए हजारों युवा कतारों पर खड़े हैं। स्थानीय युवा इस बात से आशंकित हैं कि जिले के बाहरी लोग यहां का स्थान प्रमाण पत्र आसानी से बना ले रहे हैं जिससे उनके हक पर डाका पड़ रहा है। इससे खफा सामाजिक संघठन जिला प्रशासन से मिलकर भर्ती प्रक्रिया में स्थान प्रमाण पत्र की बारीकी से जांच की मांग कर रहे हैं।
विगत दिनों धाकड़ राजपूत क्षत्रिय समाज के जिला अध्यक्ष करण सिंह ठाकुर के नेतृत्व में त्रिनाथ सिंह ठाकुर, सीएस ठाकुर एवं अन्य समाज सदस्य द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर स्थानीय भर्ती हेतु निवास प्रमाण पत्रों में पारदर्शिता लाने निवेदन किया गया है। समाज द्वारा निवास प्रमाण पत्र बनाने के दौरान दस्तावेजों के बारीकियों पर विचार करने हेतु निवेदन किया गया है। उन्होंने निवास प्रमाण पत्र बनाने के दौरान भूमि के पट्टे, शैक्षणिक स्थल, गिरदावरी जैसे अन्य रिकार्डों को आधार मानने का सुझाव दी है।