भिलाई महापौर कोरोना संक्रमित, राजनांदगांव में हेड कांस्टेबल की मौत…
इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर।
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की चपेट में जनप्रतिनिधि भी आने लगें हैं। दो दिन पहले स्वस्थ्य मंत्री के बंगले में दस संक्रमित मिलने के बाद अब भिलाई महापौर और विधायक देवेन्द्र यादव भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
देवेन्द्र यादव ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। वहीं राजनांदगांव में हाइवे पेट्रोलिंग ड्यूटी में तैनात हेड कांस्टेबल की आज मौत हो गई। भिलाई महापौर देवेन्द्र यादव ने ट्वीट कर कहा कि पिछले कुछ दिनो से अस्वस्थ महसूस होने पर होम आइसोलेशन में था।
आज कोविड 19 रैपिड टेस्ट में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राहत की बात यह है कि होम आइसोलेशन में होने के कारण मैं पिछले कुछ दिनों में किसी से भी सम्पर्क में नहीं आया हूँ। सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ जल्द स्वस्थ होकर आपके बीच वापस आऊँगा।
राजनांदगांव में पदस्थ प्रधान आरक्षक पूरन लाल 21-22 जुलाई को बीमार होने पर रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती किया गया था। जांच में कोरोना की पुष्टि होने के बाद उसका उपचार चल रहा था। रविवार को उसकी मौत हो गई। जिले के किसी व्यक्ति की कोरोना से मौत का यह चौथा और पुलिस विभाग में यह पहला मामला है।