Breaking News

कोरोना संक्रमण के बिना लक्षण और हल्के लक्षण वाले मरीजों के इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर्स में 18598 बिस्तर… जान लें किस जिले में कितने…

इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर।

25 हजार बिस्तरों की व्यवस्था के निर्देश, प्रदेश में अभी 157 सेंटर्स स्थापित

रायपुर। कोरोना संक्रमण के बिना लक्षण और हल्के लक्षण वाले मरीजों के इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर्स में लगभग 25 हजार बिस्तरों के इंतजाम किए जा रहे हैं। वर्तमान में प्रदेश के 157 कोविड केयर सेंटर्स में 18 हजार 598 बिस्तरों की व्यवस्था है। राज्य शासन ने सभी कलेक्टरों को अपने जिले के लिए निर्धारित लक्ष्य अनुसार आइसोलेशन सेंटर्स (कोविड केयर सेंटर) में बिस्तरों की त्वरित व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। प्रदेश के 29 विशेषीकृत कोविड-19 अस्पतालों में 3384 मरीजों के इलाज की व्यवस्था है।
बालोद जिले के कोविड केयर सेंटर्स में 1055, सूरजपुर में 250 और सरगुजा जिले में 730,बलौदाबाजार-भाटापारा, बेमेतरा और कांकेर में 550-550, बलरामपुर-रामानुजगंज में 500, बस्तर में 1250, बीजापुर में 80, बिलासपुर में 687, दंतेवाड़ा में 582, धमतरी में 475, दुर्ग में 1574, गरियाबंद में 235, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और जांजगीर-चांपा में 200-200, जशपुर में 535, कबीरधाम में 460, कोंडागांव में 181, कोरबा में 650, महासमुंद में 240, मुंगेली में 434, नारायणपुर में 100, रायगढ़ में 1000, रायपुर में 4350, राजनांदगांव में 310, सुकमा में 825 बिस्तर उपलब्ध हैं। धमतरी जिले में 16, रायपुर, जशपुर और सरगुजा में 11-11 तथा बालोद, बिलासपुर और कोरिया में दस-दस कोविड केयर्स संचालित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *