Big news

8 साल बाद फैसला : मोदी की सभा में सीरियल ब्लास्ट करने वाले छत्तीसगढ़ के 2 आतंकी दोषी करार… 1 नवंबर को हो सकता है सजा का ऐलान…

Getting your Trinity Audio player ready...

इंपेक्ट डेस्क.

बिहार की राजधानी पटना में नरेन्द्र मोदी की सभा में किए गए सीरियल ब्लास्ट मामले में जल्द ही दोषियों के लिए सजा का ऐलान होने वाला है. आगामी 1 नवंबर को सजा सुनाने की तारीख कोर्ट ने तय की है. पटना में नरेंद्र मोदी की सभा में किए गये ब्लॉस्ट मामले में कोर्ट ने कुल 9 आतंकियों को दोषी ठहराया है, जिनमें से 2 आतंकी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रहने वाले हैं. मामले में 10 में से 9 आरोपियों को दोषी ठहराया गया है. जबकि एक आरोपी को कोर्ट ने सबूत के अभाव में बरी कर दिया है. मामले में 8 साल बाद फैसला आया है. जल्द ही दोषियों को सजा का ऐलान होगा.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नरेन्द्र मोदी की सभा में सीरियल ब्लास्ट करने में उमेर सिद्दीकी और अजहरूद्दीन की बड़ी भूमिका थी. ये दोनों ही रायपुर के रहने वाले हैं. इस मामले में अजहरूद्दीन, हैदर अली और उमर सिद्दकी को जांच टीम ने रायपुर से ही गिरफ्तार किया था. जांच एजेंसी एनआईए ने लंबी जांच के बाद मामले में कोर्ट में चार्जशीट पेश की थी. बता दें कि इस ब्लास्ट केस में पटना की एनआईए कोर्ट ने 10 में से 9 आरोपियों को दोषी माना है. एक आरोपी को बरी कर दिया है. बता दें कि पेश की गई  जांच रिपोर्ट के मुताबिक धमाके की साजिश भी रायपुर में ही रची गई थी. इसके बाद झारखंड में इसका ट्रायल किया गया था. निशाने पर तब एनडीए के पीएम उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *