बीजापुर की शिक्षा कथा : कागज़ों के स्कूल झोपड़ियों में चल रहे… सलवा जुड़ूम के बाद खोले गए स्कूल बदहाल हो रहे…
गणेश मिश्रा। बीजापुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री और मंत्रियों को स्कूल शिक्षा की फोटोग्राफी और वीडियो ग्राफी की चकाचौंध दिखाकर किस तरह गुमराह किया जाता है अगर यह कला आपको सीखनी है तो एक बार बीजापुर जरूर आइये,यहाँ शिक्षा विभाग के कारनामे इतने हैं कि गिनाते गिनाते उंगलियां थक जाएगी। सलवा जुडूम के दौरान बंद किए गए तकरीबन 350 स्कूलों में से करीब 290 से अधिक स्कूलों को खोल तो जरूर दिया गया है और इन स्कूलों को खोलकर जमकर वाह वाही भी लूटी गई, परंतु नवसंचालित स्कूलों की दुर्दशा क्या
Read More