ईडी ने दी पहली खबर… 6.5 करोड़ नगद और 4 किलो सोना चार दिन का हासिल… रानू साहू के बंगले में कोना-कोना खंगाला…
इम्पेक्ट न्यूज़। रायपुर। अंततः ईडी ने अपने पत्ते खोल दिए हैं। कोरबा और रायगढ़ में मिशन कोल स्केम के तहत ईडी ने शाम क़रीब सात बजे चार दिन का हासिल बता दिया है। अपने अधिकृत ट्विटर अकाउंट से ईडी ने साढ़े छह करोड़ रुपये ज़ब्त करने की जानकारी दे दी है। इससे पहले गुरुवार सुबह ईडी का दस्ता सीआरपीएफ के जवानों के साथ सीधे कोरबा कलेक्टोरेट पहुंचा। यहा करीब 30 घंटे तक तलाशी अभियान चलता रहा। इसके बाद टीम रायगढ़ कलेक्टर के सरकारी बंगले पहुँची वहां शाम पाँच बजे सील
Read More