viral news

अजब-गजब : इन 5 देशों में शराब बेचना और पीना है अपराध… नाम लेते ही पहना दी जाती है हथकड़ी…

इम्पैक्ट डेस्क.

दुनियाभर में शराब पीने और उसे बेचने का काम ज्यादातर देशों द्वारा किया जाता है, लेकिन कुछ देश ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपने यहां शराब बेचने और पीने पर एकदम पाबंदी लगाई हुई है। जी हां, दुनियाभर में ऐसे कई देश हैं, जहां अगर कोई भी व्यक्ति शराब बेचते हुए दिख भी जाता है या पीते हुए मिल जाता है, तो उसे सजा के साथ-साथ जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।
बता दें, इन देशों में शराब बिकती भी नहीं है, तो अगर आप इन देशों में घूमने के बारे में भी प्लान कर रहे हैं, तो एक बार इस लिस्ट के बारे में जान लें जहां ये सब नहीं होता।

सोमालिया

सोमालिया

सोमालिया एक ऐसा देश है, जहां शराब पीना और बेचना एकदम बैन है। सोमालिया में शराब देश की मुस्लिम संस्कृति द्वारा प्रतिबंधित है। लेकिन ऐतिहासिक रूप से देश में इसकी अनुमति गैर-मुसलामानों और आने वाले विदेशियों को मिली हुई है। मतलब ये लोग अपने निजी स्थानों पर शराब का सेवन कर सकते हैं। देश में रह रहे इस्लामी कानूनों को मानने वाले अगर ये नियम तोड़ते हैं, तो उन्हें कड़ी सजा दी जाती है।

सऊदी अरब

सऊदी अरब में शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है, इस देश में शराब के उत्पादन से लेकर बेचने और पीने तक सब कुछ मना है। ये जरूरी है कि शराब के साथ देश में कोई भी एंट्री ना करें और इसी वजह से इस बात का भी ध्यान रखा जाता है कि हवाई अड्डे पर सामान की अच्छे से जांच हो। सऊदी अरब में अगर आप सार्वजनिक रूप से शराब बेचते हुए या पीते हुए पकड़े जाते हैं, तो उसे सख्त से सख्त सजा दी जाती है। शरिया कानून के मुताबिक मुसलामानों के लिए शराब का सेवन बैन है।

लीबिया शहर

लीबिया में शराब से जुड़े कई सख्त कानून हैं, यहां शराब की बिक्री और पीना पूरी तरह से बैन है। बता दें कि इस देश में सार्वजनिक रूप से शराब बेचने और कानून को तोड़ने वाले को सख्त सजा दी जाती है, लेकिन गैर मुसलमानों को शराब पीने की अनुमति है। जो लोग रेस्तरां, नाइट-क्लब, होटल और बार, खास रूप से टूरिस्ट प्लेस पर बेचते हैं, उसके लिए उन्हें खास अनुमति लेनी पड़ती है।

कुवैत

कुवैत में भी शराब की बिक्री और उसके इस्तेमाल को लेकर एक कानून बनाया गया है। अगर कोई भी व्यक्ति इस जगह पर थोड़ी शराब भी पीता है और पीकर गाड़ी चलाता है, तो उसे सख्त सजा दी जाती है। कानून तोड़ने पर विदेशियों को भी जेल और देश से बाहर करने की सजा शामिल है।

सूडान

सूडान में साल 1983 में शराब के साथ मादक पेय पदार्थों के उत्पादन से लेकर पीने तक पर प्रतिबंध लगा हुआ है। यहां शराब ना पीने का कानून खास तौर पर देश के मुसलमानों पर लागू है। अगर आप यहां घूमने के लिए जा रहे हैं, तो उन्हीं जगहों पर शराब का सेवन कर सकते हैं, जहां पर पीने की इजाजत है।