बहन सरोज पांडेय जी! आज आपका भाई भूपेश आपसे वादा कर रहा है कि छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी होकर रहेगी…
इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर।
भाजपा महासचिव डा. सरोज पांडे द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राखी भेजकर शराबबंदी का उपहार मांगे जाने को लेकर राज्य में राजनीति तेज हो गई है। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शराबबंदी के लिए आश्वस्त भी किया और हमला भी कर दिया। उन्होंने लिखा है
बहन सरोज पांडेय जी! आज आपका भाई भूपेश आपसे वादा कर रहा है कि छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी होकर रहेगी, हम सब इसकी तैयारी में लगे हैं।
साथ ही आपका आभार इसलिए कि आपने आज पुनः प्रदेश के सामने ला दिया कि आपके भाई डॉ रमन सिंह ने 15 साल तक आपके वादे को तोड़ा, आपकी बात नहीं मानी।
बहन, मैं आपसे एक आग्रह और करता हूँ कि एक राखी अपने भाई नरेंद्र मोदी जी को भी भेज दें और उनसे भी वादा करवाएँ कि देशवासियों से उनके द्वारा किए गये प्रत्येक वादे को पूरा कर सकें।
मुझे उम्मीद है कि मेरी बहन में इतनी हिम्मत तो है कि वो अपनी पार्टी के नेता को एक राखी भेज सकेगी।
देखें ट्वीट
बहन सरोज पांडेय जी! आज आपका भाई भूपेश आपसे वादा कर रहा है कि छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी होकर रहेगी, हम सब इसकी तैयारी में लगे हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 23, 2020
साथ ही आपका आभार इसलिए कि आपने आज पुनः प्रदेश के सामने ला दिया कि आपके भाई @drramansingh ने 15 साल तक आपके वादे को तोड़ा, आपकी बात नहीं मानी। https://t.co/ReJNc9pRaG
प्रदेश के मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी, को रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर रक्षा सूत्र के साथ
— Saroj Pandey (@SarojPandeyBJP) July 22, 2020
आपको यह पत्र प्रेषित कर रही हूँ।
उम्मीद है कि,छत्तीसगढ़ की माताओं और बहनों से किया गया पूर्ण शराबबंदी के वादा पूरा कर राज धर्म का पालन करेंगे। pic.twitter.com/BrC52L9wkO
गोधन न्याय योजना को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश पर पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन का हमला… ये प्रचार—प्रसार न्याय योजना लग रहा… see tweet…
इससे पहले आज कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने अपने ट्वीटर अकाउंट से भाजपा महासचिव सरोज पांडे को उनके राखी और संदेश पर जोरदार जवाब दिया उन्होंने लिखा भाजपा के किसी भी मुख्यमंत्री से ज्यादा भूपेश बघेल पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद….बहन सरोज पांडेय को भरोसा दिलाते हैं….