छत्तीसगढ़ में वरिष्ठ आईपीएस के परिजन कोरोना पाॅजिटिव…
इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर।
छत्तीसगढ़ में इस हफ्ते कोरोना वाॅयरस की संक्रमण की गति ने सरकार को चिंता में डाल दी है। प्रदेश में अब इसके शिकार वरिष्ठ अफसर और उनके परीजन भी हो रहे है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चपेट में अब आईपीएस अफसर का परिवार भी आ गया है।
कुछ दिन पहले पीएचक्यू में पदस्थ वरिष्ठ अफसर पाॅजिटिव मिले थे, अब उनकी पत्नी और बेटी भी कोरोना संक्रमित मिली है। वरिष्ठ आईपीएस अफसर के परिजन के पाॅजिटिव मिलने के बाद प्रशासन की चिंता और बढ़ गई है। हालांकि लॉकडाउन की वजह से अफसर अभी आफिस नहीं जा रहे हैं। लेकिन लॉकडाउन के पहले वे नियमित आफिस जा रहे थे।
हालांकि, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के यहाँ आम सर्वेंट काम नही करते। पुलिस बटालियन के जवान घरों में काम करते हैं। संभावना है कि उन जवानों से ही अफसरों के घरों में संक्रमण पहुंच होगा।
राजधानी में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है।
पिछले दो दिनों में रायपुर जिला में साढ़े चार सौ के लगभग कोरोना मरीज मिले हैं। प्रदेश में मिले करीब 7 हजार कोरोना संक्रमितों में 2000 के करीब मरीज सिर्फ रायपुर जिला से मिले है। प्रदेश में लॉकडाउन के बाबजूद इस कदर मरीज मिलने से सरकार की मुश्किलें और चुनौतियां बढ़ती जा रही है।