होटल, कार और NCB दफ्तर का जिक्र… गवाह ने कहा- पैसे के लिए आर्यन को फंसाया गया…
Getting your Trinity Audio player ready...
|
इंपेक्ट डेस्क.
आर्यन खान ड्रग केस में गवाह विजय पगारे ने दावा किया है कि अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को इस मामले में फंसाया गया है। इतना ही नहीं, गवाह ने पूरे घटनाक्रम को सिलसिलेवार तरीके से बताया है और दावा किया कि आर्यन खान को फंसाने के लिए बड़ा गेम प्लान किया गया था। बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई तट के नजदीक एक क्रूज पोत से कथित ड्रग्स बरामदगी मामले के आर्यन खान को तीन अक्टूबर को गिरफ्तार किया था।
गवाह विजय पगारे ने आरोप लगाया कि छापेमारी की कार्रवाई पूर्व नियोजित थी। गवाह ने कहा, ‘मैंने सुनील पाटिल को 2018-19 में किसी काम के लिए पैसे दिए थे और पिछले 6 महीने से मैं उस पैसे को वापस पाने के लिए उसका पीछा कर रहा था। इस साल सितंबर में हमलोग एक होटल के कमरे में थे, जहां सुनील पाटिल ने भानुशाली से कहा कि एक बड़ा खेल हुआ है।
पगारे ने आगे कहा कि 3 अक्टूबर को भानुशाली ने मुझसे मुलाकात की और मुझे पैसे लेने के लिए उसके साथ चलने को कहा। जब मैं उनके साथ कार में था तो मैंने उन्हें यह कहते हुए सुना कि 25 करोड़ रुपये की बात थी, मगर 18 करोड़ में सौदा तय हो गया है और 50 लाख रुपये ले लिए गए हैं। इसके बाद हम एनसीबी कार्यालय पहुंचे, जहां मैंने पूरा माहौल देखा। जब मैं वापस होटल पहुंचा तो मैंने टीवी पर खबर देखी कि शाहरुख खान का बेटा पकड़ा गया है। तब मुझे समझ आया कि बहुत बड़ी गड़बड़ी है और आर्यन खान को फंसाया गया है।