District Bastar (Jagdalpur)State News

G-20 जनभागीदारी पखवाड़ा तहत् जिला स्तरीय सेमीनार का आयोजन​

Getting your Trinity Audio player ready...

इम्पेक्ट न्यूज़। जगदलपुर।

भारत सरकार की अध्यक्षता में विश्व की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्था वाले देशों के समूह G20 के देशों का सम्मेलन होना है जिसमें स्कूल शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जून 19 एवं 20 के मध्य पूणे महाराष्ट्र में आयोजित की जाने वाली G20 कार्यसमूह की बैठक के पूर्व मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान (थ्स्छ) पर केन्द्रित जनभागीदारी पखवाड़े का आयोजन शाला से लेकर जिला एवं राज्य स्तर पर 15 जून के पहले आयोजित किया जाना है।

जिसका प्रमुख उद्देश्य शिक्षा को नई उंचाईयों पर लेजाने और रिसर्च व इनोवेशन पर केन्द्रित है तथा विकासशील अर्थव्यवस्थाओं को एक साथ लाने के लिये महत्वपूर्ण मुद्दो पर चर्चा किया जाना है। इसी अनुक्रम में राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार जी 20 वर्क एजुकेशन ग्रुप मे ंचर्चा एवं प्रतुतिकरण हेतु एफ.एल.एन. केन्द्रित जिला स्तरीय जनभागीदारी पखवाड़ा सेमीनार का आयोजन कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक, समग्र शिक्षा, जिला-बस्तर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत एवं जिला परियोजना संचालक व जिला शिक्षा अधिकारी, जिला-बस्तर के मार्गदर्शन में खंडस्रोत समन्वयक कार्यालय, जगदलपुर के सभागार में किया गया। जिसमें जिले के सातों विकासखंड के खंडस्रोत समन्वयकों तथा संकुल समन्वयकों की सहभागिता रही।

उक्त सेमीनार में सुघ्घर पढ़वईया योजना पर प्रकाश डालते हुये जिला मिशन समन्वयक श्री अखिलेश मिश्रा द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई एवं कक्षा हेतु अपेक्षित लर्निग आउटकम के संबंध में जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट), जिला-बस्तर के प्राध्यापक सुभाष श्रीवास्तव व जिला एफ.एल.एन.प्रभारी श्री बेनूराम मौर्य डाईट बस्तर द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई।

इसके अतिरिक्त शालाओं में मुस्कान पुस्तकालय एवं प्रयोगशालाओं की उपयोगिता एवं सक्रियता के संबंध में मनीष श्रीवास्तव द्वारा तथा युवा एवं ईको क्लब को सक्रिय करने के संबंध में अकबर खान द्वारा जानकारी प्रदान की गई।​​उक्त जिला स्तरीय सेमीनार में जिला मिशन समन्वयक अखिलेश मिश्रा द्वारा जनभागीदारी पखवाड़ा संबंधी दिशा-निर्देश के मुख्य बिंदुओं पर समेकित रूप से प्रकाश डालकर निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, गणवेश के दिशा निर्देश के अनुसार शालाओं को वितरण तथा 16 जून को शाला प्रवेश उत्सव के माध्यम से सभी बच्चों को वितरण सुनिश्चित करने तथा पोर्टल में संकुल एवं शाला स्तरीय प्रविष्टि समय पर पूर्ण कराने एवं महत्वपूर्ण विषयों पर दिशा निर्देश दिये गये।​​अंत में G-20 जनभागीदारी पखवाड़ा तहत् संचालित सभी गतिविधियों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर के माध्यम से कार्यों का आवश्यक प्रचार-प्रसार करने की भी बात कही । आभार प्रदर्शन के साथ सेमिनार का समापन किया गया।​​