Madhya Pradesh

मोहन सरकार किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में, जारी किया हेल्पलाइन नंबर

भोपाल

मध्य प्रदेश में बारिश होने के साथ ही खरीफ की बुवाई का दौर शुरू हो गया है. अब किसानों को खाद-बीज की जरुरत होगी. खरीफ की बुवाई को देखते हुए सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. शासन द्वारा खाद-बीज विक्रेताओं के लिए स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं कि किसानों के साथ धोखाधड़ी की तो खैर नहीं होगी. धोखाधड़ी करने वाले के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

राज्य सरकार किसानों के साथ नाप-तौल में धोखाधड़ी करने वाले व्यापारियों को चिन्हांकित कर कड़ी कार्रवाई कर रही है. गड़बड़ी करने वाले व्यापारियों को चिन्हांकित कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. नियंत्रक नाप तौल विभाग ने बताया है कि आगामी खरीफ फसल को दृष्टिगत रखते हुए विशेष जांच अभियान चलाकर जिलों में खाद-बीज विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है.

गड़बड़ी पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई
इसके साथ ही किसानों को सही मात्रा और दाम में खाद, बीज बेचने में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है, जिससे किसानों को सही कीमत पर उचित मात्रा और दाम में खाद बीच मिले. इस अभियान में विशेष तौर से जांचा परखा जा रहा है कि व्यापारी द्वारा उपयोग में लाए जा रहे नाप तौल उपकरण नियमानुसार सत्यापित और सही है.

खाद और बीज व्यापारियों को कहा गया है कि वो सत्यापित नाप तौल उपकरणों का ही उपयोग करें. खाद और बीज के पैकेटों पर नियमानुसार आवश्यक घोषणाएं अंकित होने पर ही बेचने के लिए रखें. पैकेटों पर अंकित राशि से अधिक कीमत पर न बेचे. किसी भी व्यापारी के यहां अनियमितता पाई जाने पर नाप तौल अधिनियम और नियमों के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इस नंबर पर करें शिकायत
नियंत्रक नाप तौल ने किसानों से अपील की है कि वो कृषि दुकानों पर खरीदी पर संदेह की स्थिति में बेखौफ होकर जानकारी उपलब्ध कराएं, जिससे व्यापारियों द्वारा किसानों के साथ होने वाली धोखाधड़ी को रोका जा सके. उन्होंने कहा कि खाद और बीज विक्रेता के यहां नाप तौल, अधिक कीमत लेने संबंधी किसी भी प्रकार की अनियमितता पर शिकायत विभाग के व्हाटसएप नम्बर 9111322204 पर जानकारी दें.