महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर पर साथियों समेत पर आबकारी दफ़्तर में हंगामा और मारपीट का आरोप… ऑपरेटर ने पुलिस को दी तहरीर… हंगामे का विडियो वायरल…
Getting your Trinity Audio player ready...
|
इम्पेक्ट न्यूज़। महासमुन्द।
विधायक विनोद चन्द्राकर ने भाड़े के गुण्डों के साथ आबकारी विभाग में पहुंचकर पूरे स्टाफ को जमकर पीटा है। पुलिस को इस संबंध में दी गई तहरीर में बताया गया है कि मारपीट के समय आबकारी सहायक आयुक्त विजयसेन शर्मा टीएल बैठक में शामिल होने कलेक्टरेट गए थे।
लौटने के कुछ देर पहले स्थानीय विधायक विनोद चन्द्राकर आबकारी कार्यालय पहुंचकर लोगो को पहले जमकर हड़काया। इसके बाद कार्यालय का दरवाजा बन्द कर कर्मचारियों को पीटना शुरू कर दिया। जैसे ही विजयसेन शर्मा टीएल बैठक से कार्यालय पहुंचे।
उन्हें जानकारी मिली कि स्थानीय विधायक कर्मचारियों के साथ मारपीट कर रहे है। खबर मिलते ही कमरे की तरफ दौड़े। अधिकारी को देखते ही विनोद चन्द्राकर के गुण्डों ने दरवाजा बन्द करना चाहा। लेकिन विजयसेन धक्का देकर कमरे में दाखिल हुए। और उन्होने बीच बचाव किया।
3156D2DA-6D2F-4E81-949E-D1904917981A.jpeg