LIC की शॉपिंग… RIL, हीरो, टाटा समेत इन कंपनियों में खरीदे 47000 करोड़ रुपये के शेयर
मुंबई
भारतीय शेयर बाजार में मार्च तिमाही के दौरान जहां भारी उतार-चढ़ाव और विदेशी निवेशकों द्वारा जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली. वहीं दूसरी ओर, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने कुछ शेयरों में जबरदस्त खरीदारी की है. LIC ने मार्च तिमाही के दौरान 47,000 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर खरीदे, जिसे भारतीय बाजार को काफी सहारा मिला है.
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पोर्टफोलियो में फिलहाल कुल 351 शेयर शामिल हैं. मार्च तिमाही में एलआईसी ने 105 शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई, जिनमें 13 नए स्टॉक शामिल हैं. वहीं कंपनी ने 86 शेयरों में हिस्सेदारी घटाई और 15 कंपनियों से पूरी तरह से या 1 फीसदी से कम हिस्सेदारी के कारण उसे अपने लिस्ट से हटा दिया है.
रिलायंस और हीरोमोटोकॉर्प में बड़ा निवेश
भारतीय जीवन बीमा ने हीरो मोटोकॉर्प में सबसे ज्यादा निवेश किया है. बीमा कंपनी ने मार्च तिमाही में हीरो मोटोकॉर्प में 4,968 करोड़ रुपये का निवेश करते हुए अपनी हिस्सेदारी को 5.53 फीसदी से बढ़ाकर 11.84 फीसदी कर दी है. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज में उसने मार्च तिमाही के दौरान 3675 करोड़ रुपये का निवेश किया, जिससे कंपनी में उसकी हिस्सेदारी 6.52 फीसदी से बढ़कर 6.74 प्रतिशत पर पहुंच गई.
इन शेयरों में भी एलआईसी का दांव
रिलायंस के अलावा, एलआईसी ने लॉर्सन एंड टुब्रो (L&T) में 2,975 करोड़ रुपये, एशियन पेंट्स में 2,466 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 2,361 करोड़ रुपये, मारुति सुजुकी में 1,493 करोड़ रुपये, SBI में 1652 करोड़ रुपये, पतंजलि फूड्स में 1,638 करोड़ रुपये, TATA Motors में 1578 करोड़ रुपये, बजाज ऑटो में 1983 करोड़ रुपये, HCL टेक में 1441 करोड़ रुपये और इंद्रप्रस्त गैस में 1333 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
इसके अलावा, इसने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, नेस्ले इंडिया, LTI माइंडट्री, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और आईटीसी में अपनी हिस्सेदारी 1000 करोड़ रुपये से अधिक बढ़ाई. मार्च तिमाही में कंपनी ने 13 नए शेयरों में भी निवेश किया. इसमें सबसे ज्यादा निवेश IRFC में किया गया, जिसमें बीमा कंपनी ने 1815 करोड़ रुपये में 1.05 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी. इसके बाद जिंदल स्टेनलेस और KPIT Tech का स्थान है, जिनमें उसने करीब 640 करोड़ रुपये और 485 करोड़ रपये का निवेश किया.
इन नए शेयरों में भी लगाया दांव
बाकी नए शेयरों में पंजाब एंड सिंध बैंक, BLS इंटरनेशनल सर्विसेज, JTL इंडस्ट्रीज, एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स, क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स, एवलॉन टेक्नोलॉजीज, जय कॉर्प, बॉम्बे डाइंग एंड मैन्युफैक्चरिंग और प्रवेग शामिल हैं. आईटीसी लिमिटेड से अलग होने के बाद बीमा कंपनी को आईटीसी होटल्स के 3,325 करोड़ रुपये के एक्स्ट्रा शेयर खरीदे हैं.
कितना है LIC का कुल पोर्टफोलियो
मार्च तिमाही के अंत में LIC का कुल पोर्टफोलियो 15.18 लाख करोड़ रुपये का रहा, जो पिछली तिमाही के 15.88 लाख करोड़ रुपये से थोड़ा कम है.