बीमा कंपनियों ने की ₹15000 करोड़ की गड़बड़ी… टैक्स चोरी के लगे आरोप!…
इम्पैक्ट डेस्क.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बीमा कंपनियों द्वारा कमीशन के भुगतान में गड़बड़ी के आरोपों की जांच पूरी कर ली है। इस जांच में 15,000 करोड़ रुपये से अधिक की चोरी का खुलासा हुआ है। इस पर टैक्स करीब 4,500 करोड़ रुपये बनता है। इस जांच के दायरे में 25 से अधिक इंश्योरेंस कंपनियां और 250 से अधिक कारोबार शामिल थे।
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जांच के निष्कर्ष को मूल्यांकन अधिकारियों (एओ) को भेज दिए गए हैं। ये अधिकारी निष्कर्षों का अध्ययन करने के बाद ब्याज और जुर्माने सहित टैक्स की डिमांड करेंगे।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अलावा, जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) द्वारा भी इंश्योरेंस कंपनियों की जांच की गई थी। डीजीजीआई, फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) क्लेम से जुड़ी जांच कर रहा था। डीजीजीआई, भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) मानदंडों के उल्लंघन में कथित टैक्स चोरी की जांच कर रहा था।
बता दें कि साल 2022 में इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा एजेंटों को दिया जाने वाला कमीशन सवालों के घेरे में आ गया था। इसके बाद जीएसटी अधिकारियों ने 2022 में नियामक को सूचित किया था कि इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा शेल फर्म को एजेंटों को कमीशन देने के लिए शुरू किया जा रहा है। इसी के बाद इंश्योरेंस कंपनियों पर आईटी डिपार्टमेंट की भी नजर टेढ़ी हो गई।