मानव जीवन में वृक्षों का महत्त्वपूर्ण स्थान : चंद्राकर
इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर।
भारत स्काउट गाइड जिला संघ रायपुर के जिला मुख्य आयुक्त सुरेश शुक्ला के द्वारा निर्धारित टास्क के अनुरूप शनिवार को नाग पंचमी के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखोली में वृक्षारोपण किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी जीआर चंद्राकर के नेतृत्व में मुख्य अतिथि जी स्वामी अध्यक्ष जिला संघ एवं विशेष अतिथि टीके एस परिहार की उपस्थिति विकासखंड शिक्षा अधिकारी डीएस चौहान के मार्गदर्शन में जन कल्याण हेतु विकासखंड स्तरीय वृक्षारोपण मास्क वितरण एवं सोशल डिस्टेंसिंग हेतु जन जागरूकता अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया। इसमें फलदार एवं छायादार 25 पौधों का रोपण किया गया। समस्त अतिथियों को प्रतीक चिन्ह के रूप में गुलाब के पौधे प्रदान किए गए|
इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री चंद्राकर ने वृक्षों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज से 100 साल पूर्व भारत के पास अपार वन संपदा थी।किंतु औद्योगीकरण एवं शहरीकरण के कारण गांव ,शहरों के वातावरण बदलते जा रहे हैं।
पेड़ों की अंधाधुंध कटाई हो रही है। इमारतों व फैक्ट्रियों के विस्तार के कारण अब शहर सीमेंट के जंगल बनते जा रहे हैं।वृक्षों की कटाई से वनों का विनाश हो रहा है जिसके कारण मौसम में भारी परिवर्तन एवं जंगली जानवरों के लुप्त होने की खतरा बढ़ गई है।
प्रदेश में भुपेश बघेल की सरकार ने वनों की रक्षा के लिए कड़े कदम उठाए हैं। वृक्ष हमारे संरक्षक है इसीलिए हमें उनकी समुचित देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने कहा आज नाग पंचमी के अवसर पर लखोली विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया है इसके लिए मै विद्यालय परिवार का ह्रदय से आभारी हूं ।
इस अवसर पर शाला के प्राचार्य राजश्री गुप्ता ,सरपंच केसरी चंद्राकर, लोकेश चंद्राकर जनभागीदारी अध्यक्ष, गायत्री सिंह उपाध्यक्ष, गौसिया अमजद सुल्ताना उपाध्यक्ष,अमजद भाई ,अखिलेश कुमार आमदे कोशाध्यक्ष भारत स्काउट गाइड फेलोशिप, जिला संघ रायपुर मृत्युंजय शुक्ला जिला सचिव ,रोहित वर्मा, लीना वर्मा, भरत दीवान, मुकेश बोरकर, दिलीप पटेल, गिरधर साहू ,संतोष निषाद ,नाग मेडम आदि उपस्थित थे।