State News

अच्छी खबर…अब सुकमा में होगा टीसीए कोरोना जांच…लेब का हुआ उद्धघाटन…

इम्पेक्ट न्यूज़. सुकमा।

कोरोना के मरीजो की संख्या लगातार बढ़ रही है। लेकिन इस बीच सुकमा के लिए अच्छी खबर यह है कि कोविड-19 की जांच अब सुकमा अस्पताल परिसर में होगी। वो भी टी सी एन जांच होगा। लेब का उद्धघाटन कलेक्टर चदन कुमार ने किया।

अब तक जिले में सिर्फ एंटीजन किट से कोरोना की जांच होती थी। वही आरटीपीसीआर के लिए जगदलपुर भेजना पड़ता था। और रिपोर्ट के लिए लम्बा इंतज़ार करना पड़ता था। लेकिन अब जिला मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल परिसर में लेब बनाया गया। जहां TRUNAAT CBNAAT ANTIGEN जांच लेब में होगी। इस जांच की रिपोर्ट सही मानी जाती है। जिसके कारण अब सुकमा को जगदलपुर के भरोसे नही रहना पड़ेगा। हालांकि टारगेट पूरा करने के लिए जगदलपुर रिपोर्ट भेजना पड़ेगा। यहां एक दिन में करीब 20 सेम्पल की जांच हो पाएगी।

कलेक्टर चंदन कुमार ने लैब का उद्धघाटन किया। और कहा कि अब सुकमा में कोरोना जांच की गति और तेज हो जाएगी। और कोरोना के जंग में काफी मददगार साबित होगी। इस दौरान सीएमएचओ डॉक्टर सीवी बंसोड़, रोहित वर्मा, दीपेश चंद्राकर, डॉक्टर ओजेश बघेल, गोरेनाथ जांगड़े, मुकेश रॉय, जय नारायण सिंह मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *