पटाखे की चिंगारी से खलिहान में लगी आग… 20 एकड़ धान की फसल जलकर हुई खाक…
Getting your Trinity Audio player ready...
|
इंपेक्ट डेस्क.
बेमेतरा। पटाखे की चिंगारी से खलिहान में आग लग गई. जिसकी वजह से 20 एकड़ की धान की फसल जलकर पूरी तरह खाक हो गई. आग लगने के 2 घंटे बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची. टीम और ग्रामीणों की मदद से आधी रात को आग पर काबू पाया गया. मामला जिले के नवागढ़ ब्लाक का है. घटना बीती रात करीब 9 बजे की है.
जब पटाखे की चिंगारी किसान के खलिहान के पैरावट में जा गिरी. जिससे एक के बाद 4 पैरावट में करीब 20 एकड़ के धान की फसल पूरी तरह जल गई. ग्रामीणों ने नजदीक के नवागढ़ नगर पंचायत के फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी. लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम 2 घंटे तक नहीं पहुंची. जिसके बाद ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की.
20 एकड़ के धान की पैरावट जलकर खाक मुरता गांव के निवासी प्रमोद साहू ने बताया कि गांव के मालगुजार प्रदीप आचार्य के खलिहान में आगजनी हुई थी. जहां 20 एकड़ के धान की पैरावट जलकर खाक हो गई है. उन्होंने बताया की नवागढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड 2 घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची. जब तक धान पैरावट पूरी तरीके से जलकर खाक हो चुकी थी.