बिहार में 16 अगस्त तक लॉक डाउन को लेकर फेक नोटिफिकेशन वायरल… गुरूवार को बैठक के बाद होगा फैसला…
इम्पेक्ट न्यूज डेस्क।
बिहार में कोरोना संक्रमण की बढ़ी रफ्तार को देखते हुए राज्य में जारी लॉकडाउन को फिर बढ़ाए जाने की उम्मीद है। पर इस बीच राज्य सरकार के नाम से एक फेक नोटिफिकेशन सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।
इसके अनुसार लॉकडाउन एक अगस्त से 16 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है। हालांकि, सरकार ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि फिलहाल इस बाबत कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।
विदित हो कि बिहार मे बीते 16 जुलाई से 31 जुलाई तक के लिए फिर लॉकडाउन लागू किया गया है। सरकार ने यह कदम राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उठाया है।
इस फर्जी नोटिफिकेशन के आधार पर खबर जारी करने के लिए समाचान एजेंसी एएनआई ने भी गलती स्वीकार की है। देखें स्क्रीन शॉट