District Bastar (Jagdalpur)

मुरिया दरबार में मुख्यमंत्री का फैसला… तेंदूपत्ता से लेकर मांझी मुखियाओं का तनख्वाह बढ़ाया जाएगा…

Getting your Trinity Audio player ready...

इंपेक्ट डेस्क.

जगदपुर। बस्तर दशहरा के मौके पर मुरिया दरबार पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई बड़े ऐलान किया। इनमें तेंदूपत्ता से लेकर मांझी मुखियाओं की तनख्वाह बढ़ाया है। सीएम ने कहा कि मुरिया दरबार बस्तर के सबसे बड़ा दरबार यहां किये गए वादे पूरे होते है।

बस्तर के लोगों को सम्मान करते हुए सीएम बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि छतीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना के अंतर्गत 1100 नालों को नरवा योजना अंतर्गत लिया गया है। इस साल 1600 नए नालों इन काम लिया गया। इस दौरान नौकरी की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर टाइगर्स की भर्ती में युवा शामिल हो रहे हैं।

सीएम ने आगे कहा कि सरकार ने 52 प्रकार की लघुवनोपज सरकार ने ख़रीदी है। बस्तर में विकास के लिए सरकार काम कर कर रही है। वहीं लोगों को योजना का जबरदस्त लाभ मिला है। बस्तर के लोग गोबर बेच कर हवाई यात्रा कर रहे हैं।

600 विस्थपित गांव में फिर से आंगनबाड़ी स्कूल संचालित हो रहे। अंग्रेजी माध्यम स्कूल ग्रामीण अंचल तक खोले जा रहे हैं। स्वास्थ्य योजनाएं बेहतर हो रही है। यहां डॉक्टर की कमी नहीं है। नक्सल से ज्यादा मलेरिया से मौत होती थी, लेकिन सरकार की योजना से लाभ मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *