नए साल मनाने को लेकर चित्रकूट जलप्रपात पर सैलानियों की उमड़ी भीड़…
सीजी इम्पैक्ट न्यूज़ जगदलपुर, 31 दिसम्बर . जंहा पुरे देश मे नए साल जश्न मनाने को लेकर तैयारी की जा रही हैं तो वंही भारत का मिनी नियाग्रा कहलाने वाले चित्रकोट जलप्रपात में सैलानियों की भीड उमड़ पड़ी हैं.. दरअसल नए साल में हजारो की संख्या में पर्यटक बस्तर पहुंचते है.. और खासकर चित्रकोट और तीरथगढ जलप्रपात को देखने बस्तर आते है… और अपने परिवार के साथ जश्न मनाते हैं वंही..मिनी नियाग्रा कह जाने वाले चित्रकोट में साल के अन्तिम दिन पर्यटकों की भीड़ देखने को बनी हैं.. ..इस जलप्रपात
Read More