#NAXAL दक्षिण बस्तर में माओवादियों की किलेबन्दी, महाराष्ट्र-तेलंगाना में आधार हुआ कमजोर, माड़ के बाद बीजापुर-सुकमा सरहद से संगठन को केंद्रित करने की जुगत…
P.Ranjan Das.Ground Report… बीजापुर। तेलंगाना और महाराष्ट्र में संगठन पर बढ़े दबाव के बाद माओवादी दक्षिण बस्तर के बीजापुर-सुकमा के सरहदी इलाकों पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित करने विवश है। शहीद सप्ताह के दौरान बस्तर के सघन वन और आदिवासी बहुल वाले इस इलाके में माओवादियों द्वारा आयोजित बड़ी सभा और पक्के मंच को लेकर सुरक्षा से जुड़े जानकार यही कह रहे हैं। अब तक दंडकारण्य में अबुझमाड़ को माओवादियों की अघोषित राजधानी बताया जाता रहा है, लेकिन बीते एक दशक में बीजापुर-सुकमा के सरहदी इलाके में तेज हलचल
Read More