स्कूल शिक्षा विभाग में प्रमोशन पदस्थापना पेंडिंग… समीक्षा बैठक हुई पर प्रमोशन पर फैसला नहीं… पूरा सिस्टम कोलेप्स
इम्पेक्ट न्यूज। रायपुर। छत्तीसगढ़ में करीब पांच लाख शासकीय अधिकारी और कर्मचारी कार्यरत हैं इसमें से आधा यानी करीब ढाई लाख अकेल शिक्षा विभाग के अधीन हैं। यानी स्थापना व्यय का करीब आधा हिस्सा केवल स्कूल शिक्षा विभाग के खाते में जाता है। ऐसे में इस विभाग में होने वाली हर हलचल पर पूरे प्रदेश की निगाह लगी रहती है। यदि जमीन पर देखा जाए तो वर्षों से प्रमोशन और पोस्टिंग के अटके होने के कारण स्कूल शिक्षा विभाग में सिस्टम करीब—करीब कोलेप्स होने की कगार पर है। इस विभाग
Read More