पीएमजीएसवाय सड़क में भ्रष्टाचार : जिला कांग्रेस अध्यक्ष अवधेश गौतम के खिलाफ एफआईआर
इम्पेक्ट न्यूज। रायपुर। छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवधेश गौतम पर किरंदुल थाना में FIR दर्ज की गई है। अवधेश पर सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। PMGSY (प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना) विभाग ने उन पर FIR दर्ज करवाई है। पुलिस गिफ्तारी के लिए लगातार छापे मार रही है इस बीच बताया जा रहा है कि अवधेश गौतम फरार हैं। इसे इन धाराओं 120-B-IPC, 409-IPC, 420-IPC, 467-IPC, 468-IPC, 471-IPC अपराध क्रमांक 0011/25 में दर्ज किया गया है बीते विधानसभा सत्र में दंतेवाड़ा जिले के धुर
Read More