शिक्षक की कोरोना से मौत पर शालेय शिक्षक संघ का आरोप : कोरोना ड्यूटी, बिना बीमा व सुरक्षा संसाधन के ही लगाया… परिजन को मुआवजा, अनुकंपा नियुक्ति की मांग…
इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर।
शासकीय प्राथमिक शाला देवादा में पदस्थ सहायक शिक्षक विनोद कुमार पटेल की कोरोना संक्रमण से मौत की खबर से शिक्षक उद्वेलित हो गए हैं।शालेय शिक्षक संघ ने शिक्षा विभाग पर गंभीर आरोप लगाते मृतक शिक्षक के परिजन को एक करोड़ रुपये का मुआवजा और अनुकंपा नियुक्ति की मांग की है।
छतीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने कहा है कि शिक्षकों से जिस तरह से जोखिम भरा काम करवाया जा रहा है उसके लिए कोई तैयारी नहीं है। उन्होंने कहा कोरोना संक्रमण से मृत शिक्षक विनोद पटेल के परिवारजन को 1 करोड़ मुआवजा और तत्काल अनुकम्पा नियुक्ति देने की मांग छतीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ कर रहा है। प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने की है।
इस घटना से समस्त शिक्षक समुदाय में घोर निराशा व गहरा आक्रोश पनप रहा है। मृत शिक्षक विनोद पटेल ने विखं शिक्षाधिकारी बेरला के आदेश पर कन्टेनमेन्ट जोन में सर्दी, बुखार, खांसी के लक्षणों वाले व्यक्तियों की खोज में घर घर सर्वे कार्य किया था, जबकि ऐसे सर्वे करने वाले शिक्षकों को किसी भी तरह के कोरोना सुरक्षा संसाधन शासन प्रशासन की ओर से उपलब्ध नही कराया गया था।