Thursday, May 16, 2024
news update
Breaking NewsD-Bastar DivisionDistrict BeejapurNaxal

पत्रकार, समाजसेवी समेत पांच के खिलाफ माओवादियों ने जारी किया नामजद पर्चा…

बस्तर में प्राकृतिक संसाधनों की लूट में साथ देने का लगाया आरोप
पर्चे को लेकर पत्रकारों में आक्रोष

इम्पेक्ट न्यूज. बीजापुर।

दक्षिण बस्तर में सक्रिय पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता समेत पांच लोगों के खिलाफ माओवादियों के दक्षिण बस्तर सब जोनल कमेटी ने पर्चा जारी किया है।

इस सूची में बीजापुर व सुकमा के पत्रकार का नाम भी शामिल है। माओवादियों ने जारी पर्चे में इनके विरूद्ध बस्तर के प्राकृतिक संसाधनों की लूट में साथ देने का आरोप लगाया है।

जिसमें साफ लिखा है कि उक्त पत्रकार व समाजसेवी अपने काम की आड़ में काॅरपोरेट घरानों की सेवा कर रहे हैं। सुकमा, बीजापुर, कोंटा व दिल्ली के पांच लोगों को नामजद कर माओवादियों ने धमकी दी है।

माओवादियों की कमेटी से जारी विज्ञप्ति को लेकर दक्षिण बस्तर के पत्रकारों में आक्रोष है। विज्ञप्ति में माओवादियों का आरोप है कि सरकारी तंत्र आक्रामक रूप से बस्तर में प्राकृतिक संसाधनों को लूटने में लगी है। जिसका साथ कुछ समाजसेवी और पत्रकार दे रहे हैं।

पर्चे में माओवादियों ने मीडिया से निष्पक्ष रहने की अपील की है। वही सरकारी तंत्र, काॅपोरेट घरानों के क्रियाकलापों को समर्थन देने वालों के खिलाफ कड़ी चेतावनी जारी की है।

बस्तर में पूर्व में माओवादियों ने साईं रेड्डी और नेमीचंद जैन की हत्या के बाद माफी भी मांगी थी। ताजा बयान के बाद पत्रकारों में तीखी प्रतिक्रिया सामने आना तय है। उल्लेखनीय है बस्तर में पत्रकार माओवादी और सुरक्षा बलों के निशाने पर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!