CBSE exam 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर होगा आइसोलेशन कक्ष…
- impact news desk.
CBSE exam 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा के दौरान सर्दी, खांसी या जुकाम वाले छात्रों को अलग कक्षा में रखकर परीक्षा दिलायी जाएगी। सभी केंद्रों पर थर्मल स्क्ररीनिंग से छात्रों का तापमान मापा जाएगा। जिन छात्रों के शरीर का तापमान 99.04 डिग्री से अधिक होगा, उन्हें अलग कक्ष में परीक्षा के दौरान बैठाया जायेगा। इसके लिए सभी केंद्रों पर एक कमरे को आइसोलेशन कक्ष के तौर पर बनाया जाएगा।
इस कक्ष में सोशल डिस्टेंसिंग के बीच परीक्षार्थी को मास्क लगाकर परीक्षा देनी होगी। आपको बता दें कि सीबीएसई दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा चार मई से शुरू होगी। परीक्षार्थी के मुख्य गेट से प्रवेश के दौरान ही थर्मल स्क्र्रींनग होगी। अगर इस दौरान किसी छात्र का तापमान अधिक आया तो ऐसे छात्र को अलग करके रखा जायेगा। इसके बाद इन्हें आइसोलेशन कक्ष में बैठाया जायेगा। आइसोलेशन कक्ष में जिन शिक्षकों को वीक्षक बनाया जायेगा। उन्हें दूसरे कक्ष में वीक्षक के रूप में कार्य नहीं दिया जायेगा। एक बार आइसोलेशन कक्ष में परीक्षा देने वाले छात्र की पूरी परीक्षा उसी कक्ष में दिलायी जाएगी।
50 परीक्षार्थी पर एक थर्मल स्क्र्रींनग : हर परीक्षा केंद्र पर थर्मल स्क्र्रींनग की व्यवस्था रहेगी। हर 50 परीक्षार्थी पर एक थर्मल स्क्ररीनिंग का इंतजाम रहेगा। इसके लिए स्कूल के शिक्षकों को लगाया जायेगा। परीक्षा केंद्र पर भीड़ न हो, इसके लिए पंक्तियों में छात्र आयेंगे और उनके बीच दो से तीन मीटर की दूरी रखी जाएगी। प्रवेश के समय छात्रों को ग्लब्स में आना है।
प्रवेश पत्र पर होंगे बचाव के निर्देश : परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र पर कोरोना संक्रमण के बचाव और केंद्र पर इंतजाम की भी जानकारी परीक्षार्थी और अभिभावकों को दी जायेगी। इससे परीक्षार्थी पहले से इसकी तैयारी करके केंद्र पर पहुंचेंगे, जिससे वे सहज होकर परीक्षा दे सकें।
कोरोना के कारण ये सारे इंतजाम रहेंगे
’ परीक्षा केंद्र के सारे गेट से प्रवेश लिया जाएगा। जिससे भीड़ जमा नहीं हो।
’ प्रवेश के समय दो से तीन मीटर की दूरी परीक्षार्थियों के बीच रखी जाएगी।
’ प्रवेश के बाद स्कूल परिसर में गोला बनाया जाएगा। इसी गोले में छात्र-छात्राएं अलग-अलग एक दूसरे से दूरी बनाकर खड़े रहेंगे।
’ कक्षा में एक बेंच पर एक परीक्षार्थी बैठेंगे, ताकि संक्रमण की आशंका न रहे।
’ हर बेंच के बीच छह फीट की दूरी रहेगी, इससे सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहेगी।
’ एक कक्षा में 10 से 12 परीक्षार्थी ही परीक्षा देंगे। बाकी जगह खाली रहेगी।
कोरोना बचाव को लेकर सारे इंतजाम केंद्र पर किए जाएंगे। इससे किसी परीक्षार्थी को मुश्किल नहीं होगी। छात्रों को मास्क पहनकर ही परीक्षा में शामिल होना है। इस संबंध में सारी तैयारी केंद्र पर रहेगी और प्रवेश पत्र से सारी जानकारी छात्रों को दी जाएगी। – संयम भारद्वाज, परीक्षा नियंत्रक, सीबीएसई।