Big newsCG breakingHealthState News

कोरोना संक्रमितों के इलाज, आइसोलेशन एवं होम-केयर की सुविधा निजी अस्पतालों के द्वारा भी…

इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर।

  • राज्य शासन द्वारा अनुमति प्राप्त अस्पतालों के माध्यम से स्वयं के व्यय पर ले सकते हैं सुविधाएं
  • मरीजों की भर्ती एवं डिस्चार्ज की जानकारी आईडीएसपी राज्य कार्यालय और रायपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भेजना अनिवार्य

प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन ने निजी अस्पतालों में भी इसके मरीजों के इलाज, आइसोलेशन एवं होम-केयर की अनुमति दी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनुमति प्राप्त अस्पतालों में स्वयं के व्यय पर मरीज भर्ती होकर कोविड-19 के उपचार, आइसोलेशन सुविधा एवं होम आइसोलेशन में रह रहे लोग होम-केयर की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।

विभाग द्वारा रायपुर के एनएच एमएमआई, श्री नारायणा अस्पताल, वी-वाई अस्पताल, श्री बालाजी अस्पताल, रामकृष्ण केयर अस्पताल, मेडिशाइन अस्पताल, ओम अस्पताल, भाटिया अस्पताल, सुयश अस्पताल, संकल्प अस्पताल, लाइफवर्थ अस्पताल, वी-केयर सुपरस्पेशियालिटी अस्पताल, कालड़ा बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी इंस्टीट्यूट को इसके लिए अनुमति प्रदान की गई है। नवा रायपुर के बालको अस्पताल, बिलासपुर के अपोलो और अंबिकापुर के जीवन ज्योति अस्पताल को भी इसकी अनुमति दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने अनुमति प्राप्त सभी अस्पतालों को कोविड-19 के मरीजों के इलाज, आइसोलेशन एवं होम-केयर के दौरान राज्य शासन, स्वास्थ्य विभाग और आईसीएमआर द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए हैं। दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। अस्पतालों को कोविड-19 के मरीजों की भर्ती एवं डिस्चार्ज संबंधी सभी जानकारी आईडीएसपी के राज्य कार्यालय और रायपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भेजने के भी निर्देश दिए गए हैं।

निजी लैबों और अस्पतालों में भी करा सकते हैं कोरोना जांच

रायपुर। राज्य शासन द्वारा प्रदेश के कुछ निजी लैबों और अस्पतालों को भी कोविड-19 की पहचान के लिए कोरोना जांच की अनुमति दी गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रायपुर के छह निजी लैबों को कोरोना वायरस की आरटीपीसीआर जांच की अनुमति दी गई है। इनमें कोर डायग्नोस्टिक लैब, डॉक्टर लाल पैथ लैब, एसआरएल लैब डायग्नोस्टिक, पाथ काइंड लैब, मेट्रोपोलिस हेल्थ केयर लैब और सब अर्बन लैब शामिल हैं।

वहीं रायपुर के एनएच एमएमआई, नया रायपुर के बाल्को मेडिकल सेंटर और रायगढ़ के ओपी जिंदल अस्पताल को ट्रू-नाट टेस्ट की अनुमति दी गई है। रायपुर के एनएच एमएमआई, रामकृष्ण केयर, मेडिशाइन, श्री नारायणा और वी-केयर अस्पताल, बिलासपुर के अपोलो अस्पताल तथा कोरबा के एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर को रैपिड एंटीजन किट से कोरोना जांच की अनुमति दी गई है। कोई भी व्यक्ति इन निजी लैबों एवं अस्पतालों में स्वयं के व्यय पर कोरोना जांच करा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *