बारिश के बीच घर-घर दस्तक देकर टीम ने किया पशु टीकाकरण…नीति आयोग ने की सराहना…
इम्पेक्ट न्यूज़. सुकमा।
बारिश व विपरित परिस्थितियों में पशु विभाग ने जिले में घर-घर दस्तक देकर पशुओं को विभिन्न प्रकार के संक्रमण बीमारियों से बचाने के लिए टीकारण किया गया। जिसकी सहराना नीति आयोग ने किया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नीति आयोग ने प्रदेश के आकांशी जिला सुकमा में पशुओं के सरक्षण, बेहतर व्यवस्था की सहराना की। बारिश के दिनों में पशुओं के लिए चारे का बेहतर प्रबंध की प्रशंसा करते हुए ट्वीट किया है।
आकांशी जिला सुकमा वर्ष 2019-20 में 3 लाख 11 हजार पशुओं के टीकाकरण के लक्ष्य के विरुद्ध 4 लाख 10 हजार पशुओं को विभिन्न प्रकार की संक्रामक बीमारियों जैसे गलघोटू, एकटगिया से बचाने के लिए घर-घर टीकाकरण किया गया।
मुख्यमंत्री ने की प्रशंसा
नीति आयोग के द्वारा सुकमा जिले की प्रशंसा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रशंसा करते हुए कहा कि सुकमा ने देश मे छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है।
इम्पेक्ट से चर्चा करते हुए कलेक्टर चंदन कुमार ने बताया कि राज्य सरकार की मंशा अनुरुप गोठान व अन्य योजनाओं पर बेहतर कार्य किये जा रहे है। वही पशु विभाग के द्वारा टीकाकरण का बेहतर कार्य किया गया। जिसके लिए पशु विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बधाई के पात्र है। आगे भी इसी तरह हर योजनाओं में बेहतर काम किया जाएगा।