बीजापुर के मिरतुर में फ़ोर्स की ज्वाइंट पार्टी से माओवादियों की मुठभेड़… चार शव और बरामद असलहा के साथ लौटी टीम…
इम्पेक्ट न्यूज़। बीजापुर। जिला बीजापुर के थाना मिरतुर अंतर्गत पोमरा जंगल में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में बड़ी सफलता हासिल हुई है। मुठभेड़ के पश्चात् 02 महिला माओवादी सहित कुल 04 माओवादियों के शव हुये बरामद किए गए हैं। आईजी सुंदरराज पी ने बताया बीजापुर DRG, STF एवं CRPF के संयुक्त अभियान के दौरान आज सुबह करी पौने आठ बजे के मध्य थाना भैरमगढ़ एवं मिरतुर के सीमावर्ती पोमरा जंगल में मुठभेड़ हुई। घटनास्थल से 01 नग .303 बोर रायफल, 01 नग 315 बोर रायफल एवं 02 नग मॅस्केट्री रायफल सहित
Read More