CG breakingcorona pendemicHealthRajdhaniState News

प्रदेश में आज मिले 255 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज… रायपुर जिले से मिले सर्वाधिक 114 संक्रमित… BSF जवान की मौत : छत्तीसगढ़ में मौत का आंकड़ा 30 पहुंचा…

इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर।

प्रदेश में आज विभिन्न जिलों से 255 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। रायपुर में आज 114 पॉजेटिव केस सामने आये हैं, वहीं कोरोना संक्रमित एक BSF जवान की मौत हुई है। रायपुर में अब कोरोना का कुल आंकड़ा 6254 पहुंच गया है। वहीं 147 कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने रात्रि 7.30 बजे के अपने मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी देते हुए बताया कि आज पाए गए 255 कोरोना संक्रमित मरीजों में से जिला रायपुर से 114 , कबीरधाम से 34, कांकेर से 20, राजनांदगांव से 17, मुंगेली से 16, जांजगीर-चांपा से 12, बस्तर से 10, बिलासपुर से 6, दुर्र्ग से 5, नारायणपुर से 4, गरियाबंद से 4, कोरिया से 3, जशपुर से 2, बालोद से एक, धमतरी से एक, बलौदाबाजार से एक, महासमुन्द से एक, सरगुजा से एक, कोण्डागांव से एक, दंतेवाड़ा से एक और बीजापुर से एक मरीज शामिल है।

आज संक्रमितों में तिल्दा के माठ आईटीबीपी कैंप से 7 कोरोना पॉजेटिव मिले हैं, अभी तक कैंप से 40 की रिपोर्ट पाजिटिव आ चुकी है। वहीं रायपुर से शदाणी दरबार से 12 मरीज मिले हैं। आज संक्रमितों में स्वास्थ्यकर्मी, एसआरसीएच के तीन कर्मचारी, बिजनेसमैन, दुकानदार, नाई, गृहणी और पुलिसकर्मी व जवान संक्रमित मिले हैं।

वहीं भिलाई के एक 28 वर्षीय बीएसएफ जवान की मौत हो गयी है। उसे आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गयी। रायपुर में अब कुल पॉजेटिव केस 1516 हो गये हैं, जिसमें 708 मरीज अभी भी अपना इलाज करा रहे हैं, जबकि 798 मरीज को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। रायपुर में कुल 10 संक्रमितों की मौत भी हुई है। वहीं दुर्ग से 5, राजनांदगांव से 3, बिलासपुर में 2, रायगढ़ में 2, जांजगीर में 2, बस्तर में 1 मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *