सुकमा : जादू टोना का शक, और भाई के मौत का ऐसा बदला की…
इम्पैक्ट डेस्क. नक्सल प्रभावित चिंतलनार थाना क्षेत्र नरसापुरम गांव में बीती रात एक ग्रामीण की जादू-टोना के शक में हत्या की गई है। मिली जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले गांव के एक व्यक्ति की किसी बीमारी से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक के भाई का शक गांव के ही मड़कम बंडी पर था, जिसके बाद कल रात मड़कम बंडी के घर पहुंचकर कवासी हांदा नाम के व्यक्ति ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। फिलहाल चिंतलनार थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया
Read More