वाटर ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण की धीमी गति नाराज हुए कलेक्टर, भोपालपटनम दौरे में ग्रामीणों से हुए रूबरू, समस्याएं निराकृत करने के दिये निर्देश
बीजापुर। कलेक्टर रीतेश कुमार अग्रवाल ने ग्राम पंचातय तिमेंड़ में सरपंच और ग्रामीणों से चर्चा कर गावं की समस्याओं के बारे जानकारी लिया। सरपंच मीना गोटा ने जानकारी दिया। गांव की जनसंख्या 943 है। 266 परिवार है। कलेक्टर ने भूमिहीन राशनकार्ड श्रम कार्ड कुपोषित बच्चों की जानकारी लेते हुए सरपंच को मच्छरदानी उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। स्व सहायता समूह के महिलाओं को सब्जी बाड़ी के लिए भूमि आंबटन करने हेतु तहसीलदार को निर्देशित किया। निर्माणधीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट निरीक्षण करते हुए धीमी गति से कार्य चलने से नाराजगी व्यक्त किया। मौके मे ही संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कार्य जल्द से जल्द से पुरा करने का निर्देश दिया। वाटर ट्रीटमेंट पूर्ण होने से आसपास के सभी गाव पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी। उसके पश्चात ग्राम पंचायत कोत्तूर के अन्नाराम पहुचें। सभी ग्रामवासियों से मिले एवं उनके मांग पर तत्काल आंगनबाडी भवन एवं किचन शेड़ स्वीकृत किया। गांव के बच्चों से मिलकर उनकी समस्या सुनी जिनमें कई बच्चों का जाति निवास नही होंने के कारण बीच मे ही स्कूल छोड़ चुके। उनके लिए तहसीलदार को गांव पहुचकर जाति, निवास बनाने लिए निर्देश दिए गए है। इसी गांव में राशन कार्ड सत्यापन हेतु जिला कार्यालय में राशन कार्ड जमा है। गांव के बच्चों से मिलकर पढाई जारी रखने के लिए कलेक्टर ने प्रोत्साहित किया। कुछ बच्चों से बातचीत किया । बच्चों से पूछा कि आगे चलकर क्या क्या बनोगें। हरीश यालम ने कहा कि कलेक्टर की तैयारी करूंगा। कलेक्टर ने गांव के बच्चों को चाकलेट और बिस्कूट वितरण किया । बच्चों में काफी खुशी का महौल था। कलेक्टर अग्रवाल ने सीसी रोड़ एवं डबरी तालाब निर्माण के लिए सीईओं बीआर गौतम को मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए। इसके बाद तारलागुडा क्वारेटाईन सेंटर पहुचें। क्वारेटाईन सेंटर में सबसे के भोजन और पानी साफ-सफाई के संबंध में जानकारी लिया। श्रमिकों से बातचीत के दौरान बताए कि कुछ लोग झिंगा पालन के लिए मजदूरी करते है। उनको 300 से 400 रूपये रोजी मिलता है। कलेक्टर ने उनके कार्य को विस्तारसे सुना और श्रमिकों को रोजगार से जोड़ने के लिए झिंगा पालन का कार्य उनके गांव में ही कराए जाने के लिए आवश्यक सुविधाए उपलब्ध करायी जाएगी। श्रमिकों ने कहा कि बहुत अच्छे ठंग से हम यह काम कर सकते है। और हमें पलायन करने की जरूरत नहीं होंगी। इसके बारे में सीईआंे गौतम को पूरी जानकारी लेकर सूचित करने को कहा। झिंगा पालन के लिए मजदूरी करने दुदेड़ा, मददेड, अन्नाराम तारलागुडा मित्तुर गांव के लोग जाते है। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने क्वारेंटीन सेंटर भोपालपटनम पहुचकर लोगों का हालचाल जाना। जिनका 14 दिन का क्वारेंटीन पूरा हो चुका है। उसे तत्काल उनके निवास स्थान पहुचने के लिए एसडीएम भूआर्य को कहा। क्वारेटींन सेंटर में रहने वाले लोंगों का स्वास्थ्य एवं हालचाल जाना। अंतिम में भोपालपटनम के तहसील कार्यालय पहुचकर विभिन्न पंजियों का अवलोकन कर लंबित प्रकरण को तत्काल निराकृत करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप, एसडीएम डाॅ. हेमेन्द्र भूआर्य सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।