नगरनार प्लांट के निजीकरण को लेकर युवाओ ने मशाल जलाकर किया विरोध…हरीश कवासी ने कहा केंद्र सरकार बदले अपना फैसला…
इम्पेक्ट न्यूज़. सुकमा।
नगरनार प्लांट के निजीकरण को लेकर लगातार आवाज उठाने वाले युवा नेता व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने युवाओ के साथ मशाल जलाकर प्लांट के निजीकरण के फैसले का विरोध किया।
आज शाम को जिला मुख्यालय स्थित नगर पालिका के सामने गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी व नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू के नेतृत्व में युवाओ ने मशाल जलाई। और बस्तर का सबसे बड़ा प्लांट नगरनार के निजीकरण के फैसले का विरोध किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान रम्मू राठी, बाबा हुसैन, धर्मेंद्र सिंह, रोहित पांडे, मनोज चौरसिया, मनोज गुप्ता, मुकेश कश्यप, सुनील राठी समेत काफी संख्या मे कांग्रेसी मौजूद थे।
निजीकरण के विरोध में युवाओ में क्रांति लाने का प्रयास- हरीश कवासी
जिला पंचायत अध्यक्ष व युवा नेता हरीश कवासी ने कहा कि क्रांति का प्रतीक है मशाल इसलिए आज मशाल जलाकर नगरनार प्लांट का विरोध किया गया। क्योकि बस्तर के युवाओं का सपना था नगरनार प्लांट लेकिन केंद्र सरकार ने सपने तोड़ने का फैसला लिया है और हम ऐसा होने नही देंगे। हमारी मांग है कि केंद्र सरकार अपने फैसले को बदले।