प्लास्टिक उत्पादों के लिए 100 एकड़ में बनेगा पार्क, प्रोजेक्ट रिपोर्ट मांगी डिटेल…
Impact desk.
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के आने के बाद उद्यमियों के लिए यह क्षेत्र मुफीद बन गया है। निवेशकों की मांग पर यमुना प्राधिकरण ने 100 एकड़ में प्लास्टिक प्रोसेसिंग पार्क विकसित करने का फैसला किया है। यहां पर प्लास्टिक उत्पाद बनेंगे। इससे जुड़े उद्यमियों से प्राधिकरण ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट आने के बाद इस दिशा में आगे की कार्रवाई होगी।null
यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में उद्योगों को क्लस्टर के रूप में विकसित किया जा रहा है। प्राधिकरण क्षेत्र में हैंडीक्राफ्ट पार्क, एमएसएमई पार्क, अपैरल पार्क, डाटा सेंटर पार्क, इलेक्ट्रिक व्हीकल सिटी, मेडिकल डिवाइस पार्क, टॉय सिटी आदि को विकसित करने का काम चल रहा है। कुछ पार्कों में जमीन का आवंटन हो चुका है।
कुछ में यह प्रक्रिया जारी है। ऑल इंडिया प्लास्टिक इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पिछले दिनों यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह से मुलाकात की। उन्होंने यहां प्लास्टिक प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के लिए अपना प्रस्ताव दिया। सीईओ ने उनके प्रस्ताव को समझा और इस पर अपनी सैद्धांतिक सहमति दे दी है। सीईओ ने कहा कि जल्द ही इस दिशा में कदम बढ़ाए जाएंगे।
जमीन खरीद जल्द शुरू होगी : यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि प्लास्टिक प्रोसेसिंग पार्क को 100 एकड़ में विकसित किया जाएगा। यह पार्क सेक्टर-10 में विकसित किया जाएगा। जहां पर जल्द ही जमीन खरीदी जाएगी ताकि इस योजना को मूर्त रूप दिया जा सके।