National News

कमल ही क्‍यों, मोर और बाघ क्‍यों नहीं?… संसद कर्मचारियों की नई यूनिफॉर्म पर विपक्ष का सवाल…

इम्पैक्ट डेस्क.

संसद के कर्मचारियों की नई यूनिफॉर्म को लेकर राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने नई वर्दी पर कमल के फूल छपे होने की खबरों को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा संसद को एकपक्षीय मंच बना रही है। लोकसभा में कांग्रेस के सचेतक टैगोर ने कहा कि राष्ट्रीय पशु और राष्ट्रीय पक्षी क्रमश: बाघ व मोर हैं। उन्होंने यह सवाल किया कि इनके बजाय सिर्फ ‘कमल’ को ही क्यों दर्शाया जा रहा है? कांग्रेस नेता ने साोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया, ‘सिर्फ कमल ही क्यों? मोर क्यों नहीं या बाघ क्यों नहीं? यह बीजेपी का चुनाव चिह्न नहीं है। ओम बिरला जी, यह गिरावट क्यों?’

खबरों में कहा गया है कि संसद के कर्मचारियों के लिए नई यूनिफॉर्म लागू होगी, जिस पर कमल के फूल अंकित हैं। इस लेकर मणिकम टैगोर ने कहा, ‘संसद के कर्मचारियों की वर्दी पर भाजपा का चुनाव चिह्न है। उन्होंने जी20 में भी ऐसा किया था। अब ये लोग फिर से ऐसा कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यह राष्ट्रीय फूल है।’ उन्होंने कहा, ‘इस तरह का ओछापन ठीक नहीं है। आशा है कि भाजपा इन सबसे ऊपर उठेगी और संसद को एकपक्षीय मंच नहीं बनाएगी। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। संसद सभी पार्टियों से ऊपर है। इससे पता चलता है कि BJP हर दूसरी संस्था में हस्तक्षेप कर रही है।’

‘लोकतंत्र के मंदिर को राजनीतिक क्षेत्र में बदलने का प्रयास’
एक अन्य विपक्षी दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने भी इस मामले को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। एनसीपी प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने कहा कि संसदीय कर्मचारियों की यूनिफॉर्म पर कमल चिन्ह छापकर भाजपा हमारे लोकतंत्र के मंदिर को राजनीतिक क्षेत्र में बदलना चाहती है। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी अपने प्रचार के लिए संसद का दुरुपयोग कर रही है। अगस्त हाउस भारत के लोगों का है, इस पर किसी राजनीतिक दल का अधिकार नहीं है।’

संसद कर्मचारियों के यूनिफॉर्म हुए बड़े बदलाव
मालूम हो कि 5 दिवसीय विशेष सत्र से पहले केंद्र सरकार ने संसद कर्मचारियों के लिए ‘इंडियन टच’ वाली नई यूनिफॉर्म लॉन्च की है। इसमें नौकरशाहों के लिए मैजेंटा या गहरे गुलाबी रंग की नेहरू जैकेट शामिल है, जो पहले संसदीय कार्यवाही के दौरान बंदगला सूट पहना करते थे। इसके साथ ही शर्ट भी बदली गई है। अब वे कमल के फूल की आकृति वाली गहरे गुलाबी रंग की शर्ट पहनेंगे। वहीं, कर्मचारी खाकी रंग की पैंट पहने नजर आएंगे। दोनों सदनों के मार्शलों की पोशाक भी बदल दी गई है। अब वे मणिपुरी पगड़ी पहनेंगे। इतना ही नहीं, संसद के सुरक्षाकर्मियों की पोशाक भी बदली जाएगी। वो सफारी सूट की जगह सेना की तरह कैमोफ्लेज ड्रेस में दिखेंगे।