अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नॉर्थ कोरिया के लीडर किम जोंग उन से मिलने की इच्छा जताई
वॉशिंगटन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पद संभालने के बाद से ऐक्शन में हैं। वह कभी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को जंग रोकने की सलाह देते हैं तो कभी ईरान को हमले से बचने के लिए परमाणु केस में समझौते की चेतावनी दे रहे हैं। इस बीच उन्होंने नॉर्थ कोरिया के लीडर किम जोंग उन से मिलने की इच्छा जताई है। ट्रंप ने कहा कि मैं किम जोंग उन से मुलाकात करूंगा। क्या वह किम जोंग उन से बात करेंगे? इस सवाल के जवाब में ट्रंप में कहा कि जरूर ऐसा होगा। वह मुझे पसंद करते हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में भी किम जोंग उन से मुलाकात की थी। इसके अलावा ट्रंप पहले किम जोंग उन से अपने रिश्तों को अच्छा बताते रहे हैं। उनका कहना है कि किम जोंग उन एक समझदार और स्मार्ट व्यक्ति हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग उन से पहले कार्य़काल के दौरान 2018 से 2019 के बीच तीन बार मुलाकात की थी। यही नहीं 1953 के बाद पहली बार ऐसा हुआ था, जब कोई अमेरिकी राष्ट्रपति उत्तर कोरिया पहुंचा था। वह 2019 में गए थे और किम जोंग उन से लंबी वार्ता की थी। दुनिया से ही अलग-थलग रहने वाली उत्तर कोरिया सरकार के साथ बातचीत की यह बड़ी पहल डोनाल्ड ट्रंप ने की थी। तानाशाही शासक किम जोंग उन को अजब-गजब फैसलों के लिए जाना जाता है। ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद से ही उनकी टीम कई बार कह चुकी है कि एक बार फिर से किम जोंग उन से बातचीत के रास्ते तलाशे जाएंगे। ट्रंप प्रशासन का कहना कि किम जोंग उन से सीधी बात होगी।
हालांकि डोनाल्ड ट्रंप के लिए किम जोंग उन से रिश्ते गांठना इतना आसान नहीं होगा। इसकी वजह यह है कि साउथ कोरिया अमेरिका का करीबी सहयोगी है, लेकिन नॉर्थ कोरिया से उसके रिश्ते बेहद खराब हैं। ऐसे में उत्तर कोरिया से संबंध सुधारने की पहल की कीमत दक्षिण कोरिया से नाराजगी के तौर पर ट्रंप को चुकानी पड़ सकती है। यही नहीं उनकी अपनी कैबिनेट में ही कुछ लोग ऐसे हैं, जो नॉर्थ कोरिया से बातचीत के लिए तैयार नहीं दिखते। ट्रंप ने जिन मार्को रुबियो को विदेश मंत्री बनाया है, वह खुद किम जोंग उन को तानाशाह कहकर संबोधित करते रहे हैं। फिलहाल देखना होगा कि कैसे डोनाल्ड ट्रंप नॉर्थ कोरिया से रिश्ते सुधारते हैं।