इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के खुले गेट, नर्मदा में स्नान और बोटिंग पर प्रतिबंध
खंडवा नर्मदा घाटी के उपरी क्षेत्रों में हो रही बारिश और बरगी तथा तवा बांध के गेट खुलने से जिले के इंदिरा सागर बांध के 12 और ओंकारेश्वर बांध के 9 गेट रविवार सुबह खोल दिए हैं। शनिवार को बांध के जलाशय का जलस्तर 258.41 मीटर और ओंकारेश्वर बांध का जलस्तर 194.72 मीटर पहुंचने से यह निर्णय लिया गया। इंदिरा सागर बांध के रविवार सुबह चार बजे से 10 मुख्य स्पिल्वे गेटों की ओपनिंग 0.50 मीटर और दो मुख्य स्पिल्वे गेटों की ओपनिंग 1.0 मीटर रखकर कुल 1620 क्यूमेक्स तथा
Read More