मौत को दी मात: AIIMS Bhopal के डॉक्टरों ने महाधमनी की जटिल सर्जरी से बचाई मरीज की जान
भोपाल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल के कार्डियोथोरेसिक एवं वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) विभाग के विशेषज्ञों ने एक 35 वर्षीय मरीज की अत्यंत जटिल सर्जरी कर उसे नया जीवन प्रदान किया है। यह मरीज पिछले आठ महीनों से पेट के असहनीय दर्द से जूझ रहा था और कई अस्पतालों में इलाज के बाद भी उसे राहत नहीं मिली थी। जानलेवा थी बीमारी, महाधमनी में सूजन एम्स में हुई जांच में सामने आया कि मरीज ”सुप्रा-रीनल एब्डामिनल एआर्टिक एन्यूरिज्म” नामक गंभीर बीमारी से पीड़ित था। इसमें पेट की महाधमनी (शरीर की
Read More