District Kondagaun

जिले की सीमा पर बसे विशेष पिछड़ी जनजातीय समुदाय तक पहुंची पीएम जनमन योजना का लाभ…

Getting your Trinity Audio player ready...

cgimpact news 

कोण्डागांव, 31 दिसम्बर  प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत शनिवार को ग्राम पंचायत कोसमी के चनाभर्री में विशेष शिविर एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर चनाभर्री में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति कमार के सदस्यों को शत-प्रतिशत लोगों योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सर्वेक्षण कराकर विशेष शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें प्रधानमंत्री उज्जवला योजनान्तर्गत 04 कमार परिवारों को निःशुल्क रसोई गैस का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त 17 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, 24 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा से लाभान्वित किया गया। 07 युवाओं का कौशल विकास योजना अंतर्गत फॉर्म भरवाने के साथ 02 लोगों हेतु पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत पंजीयन प्रक्रिया प्रारम्भ की गई। इसके साथ ही जनजातीय समुदाय के सभी परिवारों के सदस्यों की स्वास्थ्य जांच की गई। जिसमें सिकलसेल, टी.बी की विशेष जांच के साथ अन्य रोगों के लिए भी परीक्षण किया गया । इस परीक्षण में सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई। इस दौरान बालिका नंदिनी के लिए जाति प्रमाण पत्र भी बनाया गया ताकि उसे छात्रवृत्ति का लाभ मिल सकेगा। जिससे नंदिनी और उसके पिता लखनलाल की खुशी का ठीकाना नहीं था।

ग्राम में आयुष्मान भारत के तहत 05 लोगों हेतु कार्ड निर्माण, 02 बालिकाओं हेतु सुकन्या समृद्धि के तहत लाभ, 03 परिवारों हेतु पीएम आवास के तहत पक्का घर, सड़क एवं हर घर हेतु विद्युत कनेक्शन हेतु प्रक्रिया प्रारंभ की गई। इन सभी को नियत समय सीमा में पूर्ण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि अब तक चनाभर्री के 10 कमार परिवारों के 36 सदस्यों में से 07 के लिए पीएम आवास अंतर्गत पक्का घर, 31 का आयुष्मान कार्ड, 09 परिवारों का जॉब कार्ड, 05 बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, 02 हैंडपंप, 02 महिला समूहों का गठन, सभी बच्चों का टीकाकरण, सभी परिवारों हेतु राशन कार्ड का निर्माण का कार्य किया जा चुका है।

ज्ञात हो कि पीएम जनमन तहत विशेष पिछड़ी जनजातीय समुदाय के हितग्राहियों को पक्का घर, घर में नल द्वारा जल, गांव में पक्की सड़क, घर तक बिजली, अच्छी शिक्षा, कौशल विकास, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, पोषण, निःशुल्क राशन और रसोई गैस कनेक्शन, आयुष्मान भारत, गर्भवती महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत आर्थिक सहायता, गर्भवती और शिशुवती माताओं को पोषण, संस्थागत प्रसव, सिकलसेल एनीमिया की जांच, शत-प्रतिशत टीकाकरण, टीबी उन्मूलन, स्कूली बच्चों को मध्यान्ह भोजन, प्रधानमंत्री जनधन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है।