जवाहर नवोदय विद्यालय की छठी कक्षा में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू… जानें खास बातें व एग्जाम पैटर्न…
Getting your Trinity Audio player ready...
|
इम्पैक्ट डेस्क.
NVS JNV JNVST 2024 : नवोदय विद्यालय समिति ( एनवीएस ) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए छठी कक्षा में एडमिशन को लेकर होने वाली प्रवेश परीक्षा जेएनवीएसटी ( jawahar navodaya vidyalaya selection test 2024 ) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जवाहर नवोदय विद्यालयों की छठी कक्षा में प्रवेश लेना चाह रहे विद्यार्थी एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023 है। विद्यार्थियों का चयन जेएनवीएसटी 2024 परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
परीक्षा के इस बार दो चरण, जानें तिथियां
जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट ( जेएनवीएसटी 2024) परीक्षा दो चरणों आयोजित होगी।
चरण -1 – जम्मू और कश्मीर (जम्मू-I, जम्मू-II, सांबा और उधमपुर को छोड़कर), मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश केदिबांग घाटी और तवांग जिलों में, हिमाचल के चंबा, किन्नौर, मंडी, सिरमौर, कुल्लू, लाहौल और स्पीति, शिमला जिलों में और पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग और लद्दाख के लेह और कारगिल जिले में परीक्षा 4 नवंबर 2023 को होगी।
चरण -2 – शनिवार, 20 जनवरी, 2024 को प्रातः 11.30 बजे से इन राज्यों में प्रवेश परीक्षा होगी- आंध्र प्रदेश, असम, अरुणाचल प्रदेश (दिबांग घाटी और तवांग को छोड़कर
जिले), बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश (चंबा, किन्नौर, मंडी, सिरमौर, कुल्लू, लाहौल और स्पीति और शिमला को छोड़कर जिले), जम्मू और कश्मीर (केवल जम्मू- I, जम्मू- II, सांबा और उधमपुर), झारखंड, केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, त्रिपुरा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल (दार्जिलिंग को छोड़कर), केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, चंडीगढ़, दादर और नगर हवेली, दमन और दीव, दिल्ली, लक्षद्वीप और पुडुचेरी।
योग्यता व उम्र सीमा
इस प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए उम्मीदवार का जन्म 1-05-2012 से 32-07-2014 (दोनों तिथियां सम्मिलित हैं) के बीच का होना चाहिए। सरकारी / सरकारी सहायता प्राप्त या अन्य मान्यता प्राप्त स्कूलों से शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में कक्षा 5वीं में पढ़ने वाले अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। स्टूडेंट्स जिस जिले के नवोदय विद्यालय में एडमिशन चाह रहे हैं, उसी जिले के स्कूल में वह 5वीं कक्षा में होने चाहिए।
कोई भी उम्मीदवार दूसरी बार प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकता।
पेपर पैटर्न
सेलेक्शन टेस्ट 2 घंटे का होगा। परीक्षा सुबह 11:30 से दोपहर 01:30 बजे तक ली जाएगी। इसमें 3 सेक्शन होंगे, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होंगे। कुल 80 सवाल होंगे जो 100 अंकों के होंगे।
मेंटल एबिलिटी टेस्ट—40 सवाल– 50अंक — 60 मिनट
अर्थमेटिक टेस्ट —20 सवाल— 25 अंक— 30 मिनट
लैंग्वेज टेस्ट —-20 सवाल— 25 अंक— 30 मिनट
कुल —–80 सवाल— 100 अंक— 1 घंटा
प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1.25 अंक दिए जाएंगे। नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। परीक्षा का रिजल्ट मार्च / अप्रैल माह में आएगा।
आवेदन का डायरेक्ट लिंक
https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/?AspxAutoDetectCookieSupport=1
https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/assets/pdf/Final_Prospectus_2024.pdf
ऐसे करें आवेदन
– नवोदय विद्यालय की आधिकारिक साइट navodaya.gov.in पर जाएं।
– Click here for Class VI Registration 2024 लिंक पर क्लिक करें।
– एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को पंजीकरण लिंक पर क्लिक करना होगा।
– आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
– सब्मिट पर क्लिक करें।
– ध्यान रहे कि आवेदन के दौरान निम्न डॉक्यूमेंट्स की जेपीजी फॉर्मेट की 10 केबी से 100 केबी साइज की फोटो अपलोड करने होंगी।
– फोटोग्राफ, अभिभावकों के हस्ताक्षर, विद्यार्थी के हस्ताक्षर, आधार कार्ड की डिटेल्स। ध्यान रहे कि सर्टिफिकेट विद्यार्थी की डिटेल्स के साथ हेडमास्टर से वेरिफाइ किया हो।
– जिले में 75 फीसदी सीटें ग्रामीण इलाकों के स्टूडेंट्स से भरी जाएंगी।
– एससी, एसटी ओबीसी, दिव्यांग आरक्षण सरकार के नियमों से हिसाब से होगा।