Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

रायसेन-अशोकनगर समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी, मुंगावली में तीन घंटे में 6 इंच बारिश

भोपाल

अशोकनगर के मुंगावली में मंगलवार तड़के 3 बजे से 6 बजे तक 6 इंच पानी गिरा। यहां नेशनल हाईवे-346 पर बनी पुलिया के दोनों ओर 400 फीट तक पानी भर गया। पानी पुलिया के ऊपर से बह रहा है। घरों में पानी घुस गया है।

मौसम विभाग ने ग्वालियर-जबलपुर समेत 27 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।  

मध्य प्रदेश में पिछले 4 दिन से अच्छी बारिश हो रही है। खासकर, पश्चिमी मप्र के भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर और चंबल संभाग में औसत से 5 फीसदी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। पूर्वी मप्र यानी रीवा, सागर, जबलपुर और शहडोल संभाग में 17 फीसदी कम बारिश हुई है। हालांकि, पिछले 3 दिन से इन जिलों में भी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने ग्वालियर, जबलपुर, अशोकनगर, बैतूल, छिंदवाड़ा, हरदा, मुरैना, नर्मदापुरम, पांढुर्ना, रायसेन, सिवनी और श्योपुर सहित 12 जिलों में दोपहर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

MP के इन जिलों में बारिश का अलर्ट

    श्योपुर, सीहोर, सागर, मुरैना, रायसेन, विदिशा, दमोह, पन्ना, कटनी, जबलपुर, उमरिया, शहडोल, बालाघाट मंडला, डिंडौरी, भोपाल, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, ग्वालियर, शाजापुर, सतना, छतरपुर टीकमगढ़, नरसिंहपुर व सिवनी जिले में तेज बारिश का अलर्ट है।

    इंदौर, रतलाम, उज्जैन, नीमच, मंदसौर सहित अन्य जिलों में भी गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

रेलवे ट्रैक पर भरा पानी, 2 ट्रेनें रद्द
मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। सिवनी में लगातर बारिश से बिठली गेट के पास रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया। जिससे छिंदवाड़ा से नैनपुर और नैनपुर से छिंदवाड़ा जाने वाली दो पैसेंजर ट्रेन रद्द करना पड़ीं।

ग्वालियर-चंबल में तेज बारिश की उम्मीद
मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया, मध्य प्रदेश में अगले 48 घंटे बारिश का दौर जारी रहेगा। 24 घंटे से ग्वालियर-चंबल में तेज बारिश की उम्मीद है। इंदौर संभाग में रिमझिम बारिश होगी। इसके बाद सिस्टम का असर कम होगा, लेकिन पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। 28 जुलाई से यहां तेज बारिश की उम्मीद है। 29 और 30 जुलाई को उत्तरी मप्र में तेज बारिश हो सकती है।

error: Content is protected !!