Saturday, January 24, 2026
news update
Breaking News

विदेश से भारतीयों को लाने का पीएम मोदी का प्लान, पहले श्रमिकों और फिर स्टूडेंट्स को लाएगी सरकार…

न्यूज डेस्क. नई दिल्ली।

विदेश और नागरिक विमानन मंत्रालय विदेशों में फंसे हजारों भारतीयों को वापस लाने के प्लान पर काम कर रहा है। इस बीच पीएम मोदी ने इस बड़े निकासी प्लान को लेकर बुनियादी नियम तैयार कर दिए हैं। पीएम मोदी के फैसले के मुताबिक सबसे पहले श्रमिक वर्ग के लोगों को विशेष विमानों में जगह दी जाएगी। इसके बाद दूसरे देशों में फंसे स्टूडेंट्स का नंबर आएगा और फिर उन सभी लोगों को लाया जाएगा जो विदेश नौकरी करने या घूमने गए थे।

जब देश को संकट से उबारा…

एक बैठक में पीएम मोदी ने कहा था कि कैसे गरीब भारतीय प्रवासी कामगारों, जो अधिकतर गल्फ देशों में है, ने देश को आर्थिक संकट से निकलने में मदद की थी। जैसा कि 1998, जब अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने पोखरण में परमाणु परीक्षण किया तो अमेरिका सहित दूसरे पश्चिमी देशों ने भारत पर आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए थे। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने रिसर्जेंट इंडिया बॉन्ड को 2 अरब डॉलर जुटाने के लक्ष्य से जारी किया था और 4 अरब डॉलर मिले थे।

श्रमिकों के बाद स्टूडेंट्स की मदद
गल्फ देशों में रह रहे भारतीयों के अलावा भारतीय दूतावासों को ब्रिटेन, कनाडा, अमेरिका, रूस सिंगापुर, फिलिपींस सहित कई देशों में फंसे भारतीय स्टूडेंट्स से अपील प्राप्त हुए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि केवल रूस में ही करीब 15 हजार भारतीय स्टूडेंट हैं।

इस तरह दिया जाएगा मिशन को अंजाम
एक अधिकारी ने कहा, ”यह जटिल काम होगा। विदेशों में स्थित भारतीय दूतावास ऐसे लोगों की सूची तैयार करेंगे जो भारत वापस आना चाहते हैं। इसके बाद प्राथमिकता तैयार की जाएगी और संबंधित राज्यों से को सूचित किया जाएगा। भारत वापस आने पर सभी की स्क्रीनिंग की जाएगी। इससे तय किया जाएगा कि किसी को क्वारंटाइन सेंटर भेजा जाएगा या सीधे अस्पताल।” इस पूरी प्रक्रिया के लिए विदेश मंत्रालय को एक कंट्रोल रूम स्थापित करना होगा।

व्यवस्था राज्यों पर है निर्भर
केंद्र सरकार ने अभी यह फैसला नहीं किया है कि प्रवासियों की निकासी कब शुरू की जाएगी। लेकिन टाइमिंग और किस जल्दी प्रवासी लाए जाएंगे यह काफी हद तक उनके गृह राज्य पर निर्भर करेगा। यदि किसी कर्मचारी का राज्य क्वारंटाइन सेंटर की जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है तो उसे लाना संभव नहीं होगा। इसलिए हाल ही में सभी राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा में कैबिनेट सचिव राजीव गाबा ने सभी से क्वारंटाइन सेंटर और हॉस्पिटल बेड तैयार रखने को कहा था। केरल ने सबसे पहले कहा है कि वह अपने यहां आने वाले कम से कम 2 लाख प्रवासियों के लिए व्यवस्था करने जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!