नवा रायपुर को देश का नया आर्थिक केंद्र बनाने की योजना: ओपी चौधरी
Getting your Trinity Audio player ready...
|
इम्पेक्ट न्यूज़। रायपुर।
छत्तीसगढ़ के वित्त, आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी ने नवा रायपुर को देश का अगला बड़ा आर्थिक और सांस्कृतिक केंद्र बनाने का दमदार दावा किया है। मेफेयर रिसॉर्ट में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि नवा रायपुर, 237 वर्ग किलोमीटर के विशाल लैंडबैंक के साथ, न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे भारत के लिए एक अनूठा अवसर प्रस्तुत करता है।
चौधरी ने बताया कि नवा रायपुर पहले ही मध्य भारत का पसंदीदा वेडिंग डेस्टिनेशन बन चुका है, जहां मेफेयर जैसे निजी प्रोजेक्ट्स ने वेडिंग इकोनॉमी को नया आयाम दिया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इतना बड़ा लैंडबैंक किसी अन्य राज्य की राजधानी के पास उपलब्ध नहीं है, जिसके चलते नवा रायपुर में सेमीकंडक्टर यूनिट, मेडिसिटी, एजुसिटी, डेटा सेंटर, रिक्रिएशनल और स्पोर्ट्स फैसिलिटीज जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स संभव हो रहे हैं।
उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था के भविष्य पर भी प्रकाश डाला। चौधरी के अनुसार, 2040 तक भारत 50 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकता है, जिसमें टियर-2 शहरों जैसे नवा रायपुर का योगदान टियर-1 शहरों से कहीं अधिक होगा। उन्होंने कहा, “पुणे, बेंगलुरु जैसे शहरों में ट्रैफिक की समस्या है, लेकिन नवा रायपुर में ऐसा नहीं होगा। यहां दूरी को अब मिनटों में मापा जाएगा।”
मंत्री ने नवा रायपुर की ताकत को तीन शब्दों में समेटा: “लोकेशन, लोकेशन, लोकेशन।” उन्होंने बताया कि विशाखापट्नम पोर्ट सिटी से नजदीकी और रायपुर-विशाखापट्नम एक्सप्रेसवे इसे औद्योगिक गलियारे में बदलने की संभावना रखता है। इसके अलावा, देश के किसी भी मेट्रो शहर से 90 मिनट की दूरी और बेहतरीन एयर क्वालिटी इंडेक्स नवा रायपुर को निवेशकों के लिए आकर्षक बनाता है।
चौधरी ने गर्व से कहा कि नवा रायपुर का 30% हिस्सा हरित और रिक्रिएशनल है, जो इसे दिल्ली जैसे शहरों की तुलना में कहीं बेहतर बनाता है। उन्होंने भरोसा जताया कि नवा रायपुर न केवल बसेगा, बल्कि भारत के सबसे जीवंत और समृद्ध शहरों में से एक बनेगा।
उन्होंने निवेशकों और विजनरी लोगों से अपील की कि वे नवा रायपुर में अवसरों को पहचानें, क्योंकि यह शहर भविष्य की संभावनाओं से भरा है।