बीएसई सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप पहली बार 400 लाख करोड़ रुपये के पार
बीएसई सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप पहली बार 400 लाख करोड़ रुपये के पार
कीस्टोन रियलटर्स की वित्त वर्ष 2023-24 में बिक्री बुकिंग 41 प्रतिशत बढ़ी
अडाणी की इकाई नई एमजी डीलरशिप में ईवी चार्जिंग स्टेशन करेगी स्थापित
नई दिल्ली
शेयर बाजार में तेजी लगातार जारी है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पहली बार 401.10 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
शेयर बाजार में तेजी की बदौलत बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 4,01,16,018.89 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। यह उपलिब्ध ब्लू-चिप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप सूचकांकों में निरंतर रैली के साथ पहली बार हासिल हुई है। पिछले साल जुलाई में बीएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 300 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े पर पहुंच गया था।
बीएसई ने पहली बार मार्च 2014 में 100 लाख करोड़ रुपये का बाजार पूंजीकरण हासिल किया था, उसके बाद फरवरी 2021 में 200 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा हासिल किया। वहीं, जुलाई 2023 में यह 300 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया और अब सिर्फ नौ महीने बाद यह 400 लाख करोड़ रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।
उल्लेखनीय है कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स अभी 496.19 अंक यानी 0.67 फीसदी की उछाल के साथ 74,744.41 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
कीस्टोन रियलटर्स की वित्त वर्ष 2023-24 में बिक्री बुकिंग 41 प्रतिशत बढ़ी
नई दिल्ली
‘रुस्तमजी ब्रांड’ के तहत संपत्तियां बेचने वाली कीस्टोन रियलटर्स लिमिटेड की वित्त वर्ष 2023-24 में बिक्री बुकिंग में 41 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,266 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2022-23 में यह 1,604 करोड़ रुपये रही थी।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 में 12.1 लाख वर्ग फुट क्षेत्र बेचा गया, जो उससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 के 10.4 लाख वर्ग फुट से 17 प्रतिशत अधिक है।
कीस्टोन रियलटर्स लिमिटेड ने जनवरी-मार्च तिमाही में 3.8 लाख वर्ग फुट क्षेत्र बेचा, जबकि 2023 की इसी अवधि में 2.8 लाख लाख वर्ग फुट क्षेत्र बेचा गया था।
कीस्टोन रियलटर्स लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक बोमन ईरानी ने कहा कि कंपनी के लिए वित्त वर्ष 2023-24 काफी अच्छा रहा जो पूर्व-बिक्री, संग्रह, पेशकश और नई परियोजनाओं आदि में स्पष्ट नजर आता है।
अडाणी की इकाई नई एमजी डीलरशिप में ईवी चार्जिंग स्टेशन करेगी स्थापित
नई दिल्ली
अडाणी समूह और फ्रांसीसी ऊर्जा कंपनी टोटलएनर्जीज के संयुक्त उद्यम की एक इकाई चार्जिंग नेटवर्क को मजबूत करने के लिए नई एमजी डीलरशिप में ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी।
कंपनी नेएक बयान में कहा, ‘‘अडाणी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी अडाणी टोटलएनर्जीज ई-मोबिलिटी लिमिटेड (एटीईएल) और एमजी मोटर इंडिया ने भारत में ईवी चार्जिंग बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।’’
एमओयू के तहत एटीईएल चार्जिंग नेटवर्क को मजबूत करने और ग्राहक पहुंच बढ़ाने के लिए आगामी एमजी डीलरशिप पर सीसी2 60 किलोवाट डीसी चार्जर स्थापित करेगा।
एमजी मोटर इंडिया के मुख्य वृद्धि अधिकारी ने कहा, ‘‘एमजी कार्बन तटस्थता, स्थिरता तथा हरित परिवहन के लिए प्रतिबद्ध है। हमें अडाणी टोटलएनर्जीज ई-मोबिलिटी लिमिटेड के साथ एक नई यात्रा शुरू करने को लेकर खुशी है। यह भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी।’’
एटीजीएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुरेश पी. मंगलानी ने कहा, ‘‘चार्जिंग आधारभूत संरचना विकसित करने के लिए अडाणी टोटलएनर्जीज ई-मोबिलिटी लिमिटेड और एमजी मोटर इंडिया की साझेदारी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह भारत के ऊर्जा बदलाव को तेज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। यह प्रयास कार्बन उत्सर्जन को कम करने और स्वच्छ एवं हरित पर्यावरण को बढ़ावा देने में योगदान देगा।’’