सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारियों से बचना ज़रूरी: डॉ पुरी
Getting your Trinity Audio player ready...
|
राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान द्वारा सोशल मीडिया की भूमिका पर प्रशिक्षण
हैदराबाद। बिकास के शर्मा।
राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान (एनआईआरडीपीआर) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सोशल मीडिया पर आधारित प्रशिक्षण के दूसरे दिन मंगलवार को कम्यूनिकेशन कंसलटेंट डॉ सोनम महाजन पुरी ने सोशल मीडिया मार्केटिंग के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला।
देशभर से भाग ले रहे तीस प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया आज के डिजिटल युग का आधार है और दुनियाभर की जानकारी हमें सोशल मीडिया से ही हमें पारंपरिक माध्यमों के ज्यादा जल्दी प्राप्त हो रही है।
क्या नया ट्रेंड है, क्या रेसिपी वायरल हो रही है, ट्रिप कहां जा सकते हैं और न जाने क्या-क्या है जो हमें सोशल मीडिया से पता चलता है। इस डिजिटल युग में, छोटे से लेकर बड़े बिजनेस तक के लिए सोशल मीडिया बहुत जरूरी है।
डॉ सोनम ने बताया कि फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, स्नैपचैट, इंस्टाग्राम, यूट्यूब सहित बहुत से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं जो न केवल नेटिज़न्स के लिए कम्यूनिकेशन का जरिया हैं, बल्कि ये बिजनेस को उनके टारगेट कस्टमर्स तक पहुंचने में भी मदद कर रहे हैं।
उन्होंने आगे जोड़ा कि देश दुनिया नामी गिरामी कंपनियां अपने मार्केटिंग बजट का महत्वपूर्ण हिस्सा एक अच्छी सोशल मीडिया स्ट्रेटजी में लगा रही हैं। उन्होंने कहा कि केवल व्यापार ही नहीं विकास के मुद्दों में भी सोशल मीडिया कई बार कारगर होता है।
कई सामाजिक आंदोलनों तथा बदलाव में सोशल मीडिया प्लेटफार्म बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने प्रतिभागियों को कई टिप्स भी दिए जिससे फेक न्यूज और भ्रामक जानकारियों से सतर्क रह सकते हैं।
एनआईआरडीपीआर से जुड़ी कार्यक्रम समन्वयक डॉ आकांक्षा शुक्ला ने बताया कि तीन दिवसीय सोशल मीडिया प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को विषय विशेषज्ञों की टीम द्वारा ग्रामीण इलाकों में विकास मूलक पत्रकारिता एवं सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने के बारे में प्रशिक्षित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण के अंतिम दिन बुधवार 23 अक्टूबर को समापन सत्र में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी संस्थान द्वारा प्रदान किया जायेगा।