District Bastar (Jagdalpur)

इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम में सम्पन्न हुई संभाग स्तरीय टेनिस प्रतियोगिता….

Getting your Trinity Audio player ready...

जगदलपुर , 10 दिसम्बर . अध्यक्ष डॉ के.एल.आजाद ने बताया कि विगत दिनों से इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम के टेनिस कोर्ट में संभाग स्तरीय JTA टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा था जिसमे मेंस डबल्स, मेंस सिंगल्स एवं जूनियर बॉयज सिंगल्स के मुकाबले खेले गए थेI जिसमे मेंस डबल्स के उपविजेता हरदीप सिंह एवं के.एल.आज़ाद रहे एवं विजेता कुणाल चालीसगाँवकर एवं राहुल सिंह बने, बॉयज सिंगल्स के उविजेता एन. रोहित रहे वही विजेता मयंक पठारिया रहे.

आज जेटीए टेनिस प्रतियोगिता का मेंस सिंगल मुकाबला खेला गया, फाइनल में थॉमस फिलिप और जोगेंद्र पाल सिंह के मध्य मुकाबला खेला गया, रोमांच से भरे भारी दर्शको की उपस्थिति में मैराथन मैच खेला गया जिसमे जोगेंद्र पाल सिंह ने 9-7 से थॉमस फिलिप को पराजित कर मेंस सिंगल्स का टाइटल अपने नाम किया.

सचिव थॉमस फिलिप ने कहा कि प्रतियोगिता के आयोजक हैप्पी स्टील्स रहे सभी विजेताओं एवं उपविजेताओ को प्रोत्साहन राशि के साथ विनर कप से सम्मानित किया गया .

टूर्नामेंट मेनेजर जोगेंद्र पाल सिंह ने बताया की सिंगल्स टूर्नामेंट ४ पूल में बाटा गया था जिसमे सभी लीग मैच खेले गए थे पूल में प्रथम एवं द्वितीय स्थान वालो के मध्य क्वार्टरफाइनल मैच खेला गया उसके बाद सेमीफाइनल मैच खेले गए थे .

टूर्नामेंट के मुख्य अथिति कांगेर वैली के डायरेक्टर जो स्वयं एक टेनिस खिलाडी है श्री धम्मशील गणवीर एवं डिप्टी डायरेक्टर अभियोजन श्री राजकुमार मिश्र जी रहे, इनके द्वारा खिलाडियों को सम्मानित किया गया, श्री धम्मशील गणवीर ने कहा कि टेनिस एक बहुत ही आतंरिक बल वाला इच्छाशक्ति के साथ खेले जाना खेल है इसमें बहुत ही स्टैमिना की आवश्यकता पड़ती है साथ यह खेल आपको मानसिक रूप से बहुत मजबूती प्रदान करता है ऐसे खेल के आयोजन लगातार होने चाहिए जिससे युवा मानसिक और शारीरिक रूप से सुदृढ़ बन सके क्योकि जीवन के पडावो पर यह आपके सफल जीवन जीने के लिए यह दोनों शक्तिया बहुत काम आती है.