स्थानीय महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु हिंदुस्तान पावर का कदम – 200 सिलाई मशीनों का निःशुल्क वितरण
जैतहरी
हिंदुस्तान पावर के सीएसआर (कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व) विभाग द्वारा स्थानीय महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने की दिशा में एक और सराहनीय पहल की गई। कंपनी द्वारा करीब 300 स्थानीय महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण दिलाया गया, प्रशिक्षण के सफल आयोजन उपरांत, विभाग द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, आयोजन में विभाग ने करीब 200 प्रशिक्षित महिलाओं को प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए और साथ ही सभी महिलाओं को निःशुल्क सिलाई मशीनें वितरित की गईं।
यह कार्यक्रम कंपनी के परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में अतिथियो के रूप में उपस्थित ग्राम पंचायत झाईंताल की सरपंच महोदया, श्रीमति विद्या सिंह गोंड, ग्राम पंचायत टकहौली के सरपंच राजकुमार सिंह, ग्राम पंचायत क्योटार के उपसरपंच श्री अमर सिंह राठौर की गरिमामयी उपस्थिति रही तथा कंपनी प्रबंधन की ओर से कंपनी के एच आर-एडमिन प्रमुख श्री आर के खटाना, सीएसआर प्रमुख श्री सत्यम सलील, सुरक्षा प्रमुख श्री अरविन्द सिंह तथा जनसंपर्क अधिकारी श्री गौरव पाठक ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम अमगंवा की स्थानीय महिला श्रीमती रोशनी बाई ने बताया कि कंपनी द्वारा चलाई गई इस पहल की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है, यह पहल हमें आत्मनिर्भर बनाने की ओर प्रेरित करती है, आज हम महिलाएं जो पहले सिलाई के हर छोटे-छोटे कामों के लिए हमें बाहर जाना पड़ता था जिसमें हमारा समय और पैसा दोनों खर्च होता था, आज हम इन कार्यों को स्वयं कर पा रहे है, इस पहल के लिए हम समस्त महिलाएं, कंपनी प्रबंधन का आभार प्रकट करते हैं। ग्राम पंचायत झाईताल की सरपंच महोदया श्रीमती विद्या सिंह गोंड ने इस कार्य को महिला सशक्तिकरण और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया, ग्राम पंचायत टकहोली के सरपंच श्री राजकुमार सिंह ने इस पहल की सराहना की, ग्राम पंचायत क्योंटार के उपसरपंच श्री अमर सिंह राठौर ने कहा कि कंपनी का सी एस आर विभाग स्थानीय विकास के क्षेत्र में आवश्यक कार्य कर रहा है, प्रशिक्षण उपरांत इतनी मात्रा में निशुल्क सिलाई मशीनों का वितरण हाल ही का एक उदाहरण है, मैं इस वितरण के लिए कंपनी प्रबंधन का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं और मेरी क्षेत्र की महिलाओं को शुभकामनाएं देता हूं।
एच आर और एडमिन प्रमुख श्री आर के खटाना ने अपने उद्बोधन में कहा, “यह पहल न केवल महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगी, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर जीवन जीने की प्रेरणा भी देगी। हमारी कोशिश है कि प्रत्येक महिला अपने हुनर के माध्यम से सम्मानजनक जीवनयापन कर सके।” कार्यक्रम में जीसा इंस्टीट्यूट के प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री मेहुल चौहान और प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर प्रभजोत कौर उपस्थित रहे, और उनके द्वारा महिलाओं को अपने अनुभव सांझा किए गये, उन्होंने कंपनी के द्वारा स्थानीय महिलाओं के लिए किए गए सहयोग की विशेष सराहना की।
कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षित महिलाओं ने अपने-अपने अनुभव साझा किए और हिंदुस्तान पावर का आभार प्रकट किया और बताया कि कंपनी का यह प्रयास स्थानीय विकास और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।