स्वास्थ्य एवं ग्रामीण पंचायत मंत्री टीएस सिहं ने विडियों कांफ्रेसिंग के जरिए जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी से की चर्चा
इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा।
जिले में चल रहे मनरेगा कार्य व कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य एवं ग्रामीण पंचायत मंत्री टीएस सिंह देव ने विडियों कांफ्रेसिंग के जरिए जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी से बातचीत की और जिले के बारे में विस्तृत जानकारी ली।
आज कलेक्टोरेट में आयोजित विडियों कांफ्रेसिंग में प्रदेश के स्वास्थ्य एवं ग्रामीण पंचायत मंत्री टीएस सिंह देव ने विडियों कांफे्रसिंग के जरिए जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी से चर्चा की। उन्होने जिले में चल रहे मनरेगा कार्य व कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूक व रोकथाम कार्यक्रम की जानकारी ली। जिसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने जिले में चल रहे मनरेगा कार्यो की जानकारी दी। साथ ही जिले की सीमाओं में आ रहे मजदूरों को लेकर हो रही व्यवस्थाओं के बारे में बताया इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में लाक डाउन में आने वाली परेशानियों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। वही हरीश कवासी ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर प्रदेश सरकार के द्वारा उठाए गए कदम और बेहतर कार्ययोजना के लिए पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव को धन्यवाद दिया।